रग्बी फुटबॉल के राज्य स्तरीय मैच का फाइनल रायगढ़ बालक और रायपुर बालिका की टीम ने जीता

बिलासपुर। ।     8वीं रग्बी फुटबॉल स्टेट लेवल अंडर 18 चैंपियनशिप जो बिलासपुर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा मिनी स्टेडियम गांधी चौक में आयोजित किया गया था, का फाइनल मैच बालक रायगढ़ और बालिका रायपुर की टीम ने जीता । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पलक जायसवाल रही । विशिष्ट अतिथि के तौर पर राहिल छाबड़ा एवं कृष्ण प्रधान उपस्थित थे।

टूर्नामेंट में बालक की टीम में रायगढ़ और बिलासपुर की टीम फाइनल में पहुंची । जिसमें रायगढ़ की टीम ने बिलासपुर को 16-0 से ट्रॉफी अपने नाम की वही बालिका टीम में रायपुर और बेमेतरा की टीम फाइनल में प्रवेश की और रायपुर टीम ने बेमेतरा को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की।

वही तीसरे स्थान पर बालिका में बिलासपुर और बालक में कोरबा की टीम रही। मैच में पूरे प्रदेश की 32 टीमो ने भाग लिया ।

खेल में छत्तीसगढ़ रग्बी के सचिव अयाज अहमद खान बिलासपुर रग्बी के शुभम माणिक, मुस्कान कोरेती, अपूर्वा सिंह ठाकुर, मोहन तिवारी, मार्क बेलारूस, अभिनव रोहित गुप्ता, शुभम यादव ,मेराज दरिया, कुमकुम यादव ,सागर यादव, राकेश तिवारी समेत रग्बी फुटबॉल के खिलाड़ी और खेल प्रेमी शामिल रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

. पालेश्वर शर्मा और सुरुज बाई खांडे की स्मृति में "पुरखा के सुरता* कार्यक्रम 29 को 

Fri Jun 27 , 2025
  बिलासपुर । साहित्यकार स्व. डॉ. पालेश्वर शर्मा और भरथरी गायिका स्व. सुरुज बाई खांडे की स्मृति में *पुरखा के सुरता* कार्यक्रम 29 जून रविवार को दोपहर 01.30बजे आयोजित है. मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी मंच की ओर से महतारी अस्मिता-भाषा और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में *एक भाव-एक […]

You May Like

Breaking News