
बिलासपुर – सामाजिक समरसता लाने लव जेहाद एवं धर्मांतरण के विरुद्ध पिछले चार वर्षों से प्रति सप्ताह लोगों को जागरूक करने बिलासपुर नगर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित राजधानी रायपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत वन्दे मातरम् मित्र मंडल बैठकें आयोजित कर, स्वास्थ शिविर लगाकर,मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करा कर लगातार हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है।
कल 19 जुलाई को 206 वीं बैठक लखीराम आडिटोरियम में सुबह 11. 30 बजे राष्ट्रवादी विचारक प्रखर वक्ता पुष्पेंद कुलश्रेष्ठ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगी।
वन्दे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने मित्र मंडल के सभी सदस्यों से केसरिया जैकेट में *अपराह्न 11.30 बजे लखीराम आडिटोरियम पर में उपस्थित होने की अपील की है। एक और कार्यक्रम यश में दोपहर 3.30 बजे आयोजित है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Jul 18 , 2025
बिलासपुर । उधर भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ई डी की टीम छापा मारने के बाद श्री बघेल के पुत्र को गिरफ्तार करके ले जा रही थी उसी वक्त बिलासपुर के कांग्रेसी विद्युत मंडल के चीफ इंजीनियर के दफ्तर का घेराव कर बढ़ी हुई बिजली दर […]