
बिलासपुर। मंगलवार को आधारशिला विद्या मन्दिर सैनिक स्कूल में छात्र परिषद (School Council) के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना पाण्डेय थी, आप जमुना प्रसाद वर्मा पीजी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में बॉटनी की सहायक प्राध्यापक और एक समर्पित एनसीसी अधिकारी हैं। अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ वे राष्ट्रीय कैडेट कोर में भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं, जहाँ वे युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अर्चना पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इसके बाद प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मौसमी चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि को लघु पौध देकर स्वागत किया गया।
विद्यालय के निदेशक एस के जना स्वामी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज का यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी नवनिर्वाचित काउंसिल सदस्य अपने जीवन की नई जिम्मेदारी का आरंभ कर रहे हैं। शपथ केवल शब्द नहीं है, बल्कि यह आपके कर्तव्य, ईमानदारी और अनुशासन का प्रतीक है। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अपने दायित्वों का पालन करते हुए विद्यालय की प्रतिष्ठा को ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।
मुख्य अतिथि डॉ अर्चना पाण्डेय ने छात्रों को पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई और उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा –”विद्यालय परिषद विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम है।”
नव निर्वाचित हेड गर्ल दिव्या श्रीवास ने कहा कि मैं
विद्यालय में सम्मान और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा दूँगी, ताकि प्रत्येक छात्र स्वयं को सुरक्षित और महत्वपूर्ण महसूस कर सके।छात्रों को पढ़ाई, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करुंगी, जिससे हर छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सके।
इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ अर्चना पाण्डेय ने नव निर्वाचित छात्रों को ‘पासिंग ऑफ केंडल’ के द्वारा यह संदेश दिया कि नेतृत्व की ज्योति कभी बुझती नहीं, यह केवल एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सौंपी जाती है।आज का यह क्षण हमारे विद्यालय की परंपरा और निरंतरता का प्रतीक है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय परिषद केवल पद का सम्मान नहीं बल्कि सेवा का अवसर है। नवनिर्वाचित सदस्य विद्यालय में अनुशासन, स्वच्छता, सहयोग और नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूँ कि आप न केवल विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करेंगे बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। आज आप जो शपथ ले रहे हैं, वही आपके भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं छात्रा पूर्वी अग्रवाल और बारहवीं की छात्रा शिविका शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Wed Aug 20 , 2025
बिलासपुर। तो लो भइया राजधानी रायपुर में 3 नए मंत्रियों (दो पुराने कांग्रेसी) का शपथ ग्रहण संपन्न हो गया मगर बिलासपुर के भइया की चर्चा तक नहीं । उधर शपथ ग्रहण इधर बिलासपुर को न जाने किसका लगा है ग्रहण जो पौने सात साल से उतरने का नाम नहीं ले […]