अरपा कोलवासरी का जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों व अभयनारायण राय ने किया विरोध

बिलासपुर । सोमवार को – मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भिलाई व रलिया में मेसर्स अरपा कोल बेनिफिकेशन एण्ड एनर्जी एल एल ई की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल बिलासपुर की अगुवाई एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में जनसुनवाई का विरोध करने बड़ी संख्या में प्रभावित ग्राम के ग्रामीण किसान विरोध दर्ज कराने बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कोलवासरी के स्थापना को लेकर पुरजोर एवं तर्को के सहित विरोध किया गया।

जनसुनवाई के दौरान कोलवासरी के विरोध में अपनी बात रखने तर्क प्रस्तुत करते हुए अरपा विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अभयनारायण राय ने कहा कि ग्राम भिलाई रलिया सहित आसपास के 10 ग्राम पंचायत किसानी का ईलाका है इस इलाके में कोल वासरी की स्थापना से किसानी खत्म होगी, धूल धुंवा और प्रदूषण की समस्या रहेगी। कोल वासरी में बड़ी मात्रा में पानी का उपयोग होता है जिससे प्रभावित ग्रामों में जल संकट भी उत्पन्न होगा वही प्रदूषित पानी छोड़ने से पीने के पानी भी विषाक्त पानी की श्रेणी में आ जाएगा स्वास्थ्य का संकट उत्पन्न होगा। कोल वासरी के 500 मीटर के दायरे में स्कुल भी आ रहे है। जिससे बच्चो के स्वास्थ्य में भी प्रभाव पड़ेगा।

अभयनारायण राय ने अपनी बात रखते हुए कोलवासरी स्थापना एवं जनसुनवाई का विरोध किया ।जनसुनवाई रद्द करने की मांग की और किसी भी किमत पर कोलवासरी हरे भरे मस्तूरी में स्थापित नहीं करने की मांग की।

अभयनारायण राय ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन एवं पर्यावरण विभाग उद्योगपति को सहायता करने का काम कर रहा है। उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि भविष्य में होने वाली पर्यावरण की समस्या को देखते हुए कोलवासरी स्थापना का विरोध करें।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में मालेगांव  बम ब्लास्ट कांड से बरी हुए रमेश चंद्र उपाध्याय ने कहा :हिन्दू धर्म को बदनाम करने भगवा आतंकवाद का दुष्प्रचार करने मुझे बनाया था आरोपी

Mon Aug 25 , 2025
.बिलासपुर। पूर्ववर्ती तत्कालीन कांगेस नीत सरकार के इशारे पर सनातन हिन्दु धर्म को बदनाम करने और कुटरचना करके “हिन्दू आतंकवाद” का नैरेटिव स्थापित करने के लिए मेजर रमेश चन्द्र उपाध्याय, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कर्नल पुरोहित जैसे देशभक्त सेवा व्रती कार्यकर्ताओं को फंसाया गया था जिससे यह सिध्द किया […]

You May Like

Breaking News