नशीली सिरप,देशी रिवॉल्वर,जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

बिलासपुर,। सिविल लाइन पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की है।

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि तालापारा घोड़ादाना के पास एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली सिरप लेकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

घ घेराबंदी करके  गिरफ्तारी की

टीम ने घोड़ादाना स्कूल के पास पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस की उपस्थिति देखते ही दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कमल साहू के पास से पीले रंग के थैले में 30 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप और विक्की पांडेय के पास से देशी रिवॉल्वर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

कमल साहू उर्फ छोटा (20 वर्ष): निवासी काली मंदिर, पुराना बाजार, सकरी।

विक्की पांडेय उर्फ भूपेंद्र (24 वर्ष): निवासी पुराना बाजार, काली मंदिर, सकरी।

बरामदगी का विवरण

60 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप (कुल मात्रा 6000 ग्राम, कीमत ₹11,700)।

देशी रिवॉल्वर और एक जिंदा कारतूस (कीमत ₹65,850)।

बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (कीमत ₹35,850)।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और टीम का सराहनीय योगदान

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एस.आर. साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विष्णु यादव, ओमप्रकाश कुर्रे, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, आरक्षक शशिकांत जायसवाल, मनोज साहू, रंजीत खलखो, हितेश जोशी और बृजनंदन साहू का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस का यह कदम नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक

और सफलता है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑनलाइन फायनेशियल फ्राड के मामले में अंतर्राज्यीय  गिरोह के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fri Mar 21 , 2025
सभी आरोपी महाराष्ट्र के,पुलिस टीम ने वही जाकर किया गिरफ्तार बिलासपुर। रेंज साइबर थाना में दर्ज ऑनलाइन फायनेशियल फ्राड के मामले में अंतर्राज्यीय  गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को   सफलता मिली है।  पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला  के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के मार्गदर्शन […]

You May Like

Breaking News