बिना मान्यता के संचालित नारायणा स्कूल पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो , एनएसयूआई ने जिला प्रशासन  को सौंपा ज्ञापन 

बिलासपुर। नेहरू नगर, अमेरी रोड स्थित बिना मान्यता के संचालित नारायण स्कूल पर बड़ा घोटाला का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप एफआईआर की और जांच की मांग की है।

 एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में एनएसयूआई छात्र प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा और बताया कि इस वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2025-26) ही प्रारंभ हुए नारायणा स्कूल ने बिना सीबीएसई अथवा सीजीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त किए धड़ल्ले से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों में 243 विद्यार्थियों का प्रवेश लेकर लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक की फीस वसूली कर डाली।

प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि नारायणा विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को भ्रमित करने के लिए सीबीएससी का नाम और बोर्ड लगाकर भ्रामक प्रचार किया। इस गंभीर प्रकरण पर एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत व ज्ञापन दिया था। जिस पर जांच समिति गठित हुई और उसकी रिपोर्ट में यह प्रमाणित हुआ कि विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। बावजूद इसके, भ्रामक प्रचार के ठोस साक्ष्यों को जांच समिति द्वारा अप्रमाणित बताकर मामले को हल्का करने और जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही 243 विद्यार्थियों के प्रवेश पर केवल 3 अभिभावकों से फीस सम्बंधित अभिमत लेकर जांच समिति और स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत उजागर हो रही है।

लोकश नायक ने कहा –“यह केवल शिक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह सीधा-सीधा धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध है। बाहर से आई तथाकथित फ्रेंचाइज़ी के नाम पर यह संस्था छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और अभिभावकों को ठग रही है। बच्चों के भविष्य से इस तरह खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन यदि तुरंत कार्रवाई नहीं करता तो एनएसयूआई सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

एनएसयूआई की प्रमुख मांगें :

नारायणा स्कूल प्रबंधन पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए,मामले को आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा जाए और फीस वसूली की गहन जांच हो, अब तक वसूली गई लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि अभिभावकों को लौटाई जाए,नारायणा विद्यालय प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से विद्यालय संचालन से रोका जाए और जिम्मेदारों को जेल भेजा जाए, जिले में बिना मान्यता के संचालित सभी संस्थानों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने में प्रदेश सचिव लोकेश नायक के साथ प्रदेश महासचिव विकास सिंह ठाकुर,बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव,जिला महासचिव शुभम जायसवाल,जिला महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव सुबोध नायक,विपिन साहू,कामेश पटेल, क्रिश बाजपेई,तरुण यादव,आयुष यादव आदि एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत , चार घायल ,महिलाओं का बिल्हा अस्पताल चल रहा इलाज

Wed Aug 20 , 2025
दो महिलाओं की अस्पताल से छुट्टी बिलासपुर। मंगलवार की रात 9:00 बजे बिल्हा पुलिस को ग्राम कुवापाली के सरपंच से सूचना मिली कि बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुआं पाली की कुछ महिलाएं गांव के खेत में निदाई कार्य करने गई हुई थी इस दौरान अचानक मौसम […]

You May Like

Breaking News