बेलगहना में कॉलेज खोलने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार – अटल श्रीवास्तव

 कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से बेलगहना में कॉलेज खोलने की थी मांग

बिलासपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा ग्राम आमागोहन में आयोजित सुशासन तिहार में बेलगहना में कॉलेज खोलने की घोषणा करने पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया। अटल श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल से बेलगहना में कॉलेज खोलने हेतु लगातार मांग किया गया था। अटल श्रीवास्तव द्वारा बजट एवं विधानसभा में कॉलेज खोलने हेतु ध्यानआकर्षित किया गया।अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बेलगहना क्षेत्र में आसपास के लगभग 40 ग्रामों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 30 से 40 कि.मी दूर रतनपुर कॉलेज अथवा कोटा कॉलेज जाना पड़ता हैै। सुदूर वनांचल एवं दुर्गम क्षेत्र होने के साथ कोटा एवं रतनपुर कॉलेज अधिक दूरी होने के कारण अनेक विधार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे थे। बेलगहना में कॉलेज की स्थापना अति आवश्यक एवं बहुप्रतीक्षित मांग थी। बेलगहना में कॉलेज खुलने से सुदूर वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओें को सुगमता एवं सुलभता के साथ उच्च शिक्षा की प्राप्ति होगी।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनटीपीसी कोरबा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 का शुभारंभ किया: अभियान के छठे संस्करण की हुई शुरुआत

Wed May 21 , 2025
576 ज़िंदगियाँ प्रभावित, बालिका सशक्तिकरण अभियान 6.0 में 84 नए सपनों को मिला नया आयाम एनटीपीसी कोरबा ने गर्व के साथ अपनी प्रमुख सामुदायिक पहल बालिका सशक्तिकरण अभियान (2025) के छठे संस्करण की शुरुआत की घोषणा की है। यह परिवर्तनकारी कार्यक्रम, जो बालिकाओं के समग्र विकास और लैंगिक समानता को […]

You May Like

Breaking News