विधायक अटल श्रीवास्तव क्षेत्र के दौरे पर रहे करोड़ो के विकास कार्य का भूमि पूजन कर विविध कार्यक्रमों में शामिल रहे


ग्राम लालपुर में आवास प्लस 2.0 का किया सर्वेक्षण

बिलासपुर । – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे ग्राम करवा में जनमन योजना के तहत मिट्ठू नवागांव से बैगापारा पहुंच मार्ग पक्की सड़क निर्माण लागत 117.91 लाख का भूमि पूजन कर सड़क का सौगात दिया वही ग्राम टेंगनमाड़ा में जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार लागत 71.35 लाख रूपये का भूमि पूजन किया।

ग्राम लालपुर में आयोजित आवास योजना की समीक्षा एवं सर्वेक्षण में शामिल हुए ग्राम लालपुर की हितग्राही शिवकुमारी राजपुत का एप्प के माध्यम से सर्वे किया । विधानसभा में आवास निर्माण की वास्तविक जानकारी प्राप्त की एवं स्वीकृत आवास के निर्माण पर जल्दी कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियो का आवास आवश्यक रूप से मिलना चाहिए कोई भी पात्र हितग्राही आवास योजना से वंचित न रहेे। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे समस्त शासकीय योजनाओं के विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक एवं समय सीमा पर पूर्ण करने का ध्यान रखते हुए अधिकारियों को काम करना होगा। वर्तमान में क्षेत्र में पीने के पानी एवं निस्तारी हेतु जल संकट दिखाई दे रहा है सरपंच जनपद सदस्य एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार जल संकट की जानकारी प्रदान कर रहे। क्षेत्र भ्रमण पर मुझे जो जानकारी जल संकट को लेकर प्राप्त हुई है उससे मैने जिलाधीश एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कर दिया है। जल संकट को लेकर आवश्यकता पड़ने पर प्रभारी मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री को समाधान करवाने हेतु अवगत करवाया जायेगा। ग्राम टेंगनमाड़ा में शंकरलाल सोनी जनपद सदस्य के निवास पहुंचकर भागवत कथा में शामिल हुए एवं व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

नर्मदा मंदिर उपका में भागवत कथा में शामिल हुए ग्राम कुरूवार में आयोजित नवधा रामायण में शामिल हुए। ग्राम कुरूवार के उपसरपंच शिवदयाल निर्मलकर (लाला) के निवास पर पहुंचकर जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रमों में यासीन खान, अरूण त्रिवेदी शिवदत्त पाण्डेय बंटी बैसवाड़े रंजीता सिंह ममता पवन मेश्राम दीपक पाण्डेय बीडी साहू धनीराम धर्मराज रवि प्रताप सिंह जवाहर यादव अंजोर पैकरा पंकज यादव सोनू यादव ललीता पोर्ते कवल खुसरो अवधेश यादव श्रवण पैकरा रघुनाथ सिंह अश्वनी उद्देश्य उत्तम जायसवाल मनोज वाजपेयी अशोक केशरवानी कपील जायसवाल डॉ. ए.के. राय शोयब खान लक्की मिश्रा प्रदीप शर्मा सहित ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेस्ट फिल तकनीक से कोयला खनन करने वाला पहला कोल पीएसयू बनेगा एसईसीएल

Fri Apr 18 , 2025
  *एसईसीएल और टीएमसी मिनरल्स रिसोर्सेज के बीच ₹ 7040 करोड़ की परियोजना के लिए हुआ समझौता* *एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सिंघाली यूजी में उपयोग की जाएगी तकनीक* 3 बिलासपुर।  साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) कोयला खनन में पेस्ट फिल तकनीक का उपयोग करने वाली पहली कोयला कंपनी बनने जा […]

You May Like

Breaking News