कांग्रेस महापौर प्रत्याशी कुर्मी तो भाजपा भी कुर्मी प्रत्याशी पर लगा सकती है दांव फिर भी श्याम साहू का नाम अभी भी ऊपर

 प्रत्याशी घोषणा के बाद टिकट से वंचित  कई दावेदार इधर उधर हो सकते है

बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज शाम तक नहीं हो पाई है ।कांग्रेस और भाजपा के तमाम दावेदार विभिन्न श्रोतों से  संभावित नामों के बारे में लगातार पूछताछ कर रहे है । चूंकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सारे नेता मंत्री व्यस्त रहेंगे इसलिए कल 25 जनवरी को कांग्रेस ,भाजपा दोनों दल महापौर और पार्षद पदों के लिए उम्मीदवारों की  घोषणा शाम रात तक कर देंगे । इसी बीच सत्तारूढ़ दल भाजपा में महापौर के लिए बनाए गए पैनल में बदलाव से हड़कंप मच गया है।  यदि कांग्रेस  अंतिम स्थिति तक मेयर पद के लिए प्रमोद नायक के नाम को फाइनल घोषित करती है तो भाजपा भी  कुर्मी दावेदार पर दांव लगाते हुए मेयर  प्रत्याशी बना सकती है यह संभावना बनी हुई है। फिर भी वरिष्ठ पार्षद श्याम साहू का नाम अभी भी सबसे ऊपर है । कुर्मी प्रत्याशी के रूप में बबलू कश्यप  (लक्ष्मी नारायण) का नाम लिया जा रहा है साथ ही महिला प्रत्याशी के नाम पर एम पद्मजा (पूजाविधानी) भी दावेदारों में है । जबकि कांग्रेस में प्रमोद नायक के ना की स्थिति में विनोद साहू और लक्की यादव गंभीर दावेदार है । लक्की यादव का नाम  पार्षद के लिए भी तय है । भाजपा एन वक्त पर कुर्मी चेहरे पर दांव लगाती है तो चुनाव रोचक हो जाएगा । दावेदार नामों के उथल पुथल पर नजर जमाए हुए है और प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कई दावेदार पाला बदल भी सकते है जिससे चुनावी नतीजे पर जरूर असर पड़ सकता है ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*इम्मा बिलासपुर द्वारा एसईसीएल में हरित माईनिंग पर कार्यशाला का आयोजन *

Fri Jan 24 , 2025
   बिलासपुर । इम्मा (इंडियन माईन मैनेजर्स एसोसिएशन) बिलासपुर चैप्टर और एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में हरित-माइनिंग (हम) – 21 दिन अभिनव कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 22 जनवरी को सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के करकमलों से हुआ। उसके उपरांत हरित – रथ सभी वांछित संसाधनों से लैश एसईसीएल […]

You May Like

Breaking News