सर्वदलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मंच की नुक्कड़ सभा। रेल प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से रेल परिक्षेत्र में सड़कों को बंद किए जाने की तीव्र आलोचना की एवं अविलंब सड़कों को खोले जाने की माँग की *

बिलासपुर ।।सर्वदलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मंच की नुक्कड़ सभा
सर्वदलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मंच के तत्वावधान में रेलवे परिक्षेत्र में रेल लॉबी के समक्ष नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया l सभा में वक्ताओं ने रेल प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से रेल परिक्षेत्र में सड़कों को बंद किए जाने की तीव्र आलोचना की एवं अविलंब सड़कों को खोले जाने की माँग की l

ज्ञात हो कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और विधायक  अमर अग्रवाल ने इस सड़क को खोले जाने के अनुशंसा की है l कलेक्टर ;बिलासपुर ने भी रेल्वे प्रशासन को इस मार्ग को खोलने पत्र लिखा है l इसके बावजूद रेलवे प्रशासन का हठधर्मिता पूर्ण रवैया अनवरत जारी है l आज आज सभा के माध्यम से पुनः वक्ताओं ने रेल परिक्षेत्र के रास्ते को खोले जाने की मांग की एवं मांग पूरी नहीं होने पर अनवरत आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी l नुक्कड़ सभा में मंच के संयोजक साथी रवि बैनर्जी, साथी संतोष कुमार जैन, एस चट्टोपाध्याय, नंद कश्यप ,पवन शर्मा , अभय नारायण राय, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, लालन सिंह, गणेश निषाद, रवि श्रीवास, तेजू चौहान , पार्षद इब्राहिम एवं पार्षद परदेसी सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से उड़ानों को बढ़ाने के लिए अन्य एयरलाइन से संपर्क की मुहिम शुरू की*

Sat Jan 18 , 2025
शुरुआत में इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधन से सार्थक बातचीत हुई इंडिगो के पास सर्वाधिक 45 विमान जो बिलासपुर में छोटे रनवे पर उतर सकते हैं बिलासपुर 18 जनवरी अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने और बेहतर समय में […]

You May Like

Breaking News