सेनानी भगवान दास टहलियानी  की 8 वीं पुण्यतिथी पर सेनानियों ने किया स्मरण,गोवा मुक्ति में दी थी गिरफ़्तारी- डॉ जितपुरे

*बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा माह के प्रथम रविवार को 10 मिनट सेनानियों के नाम कार्यक्रम के तहत आज 5 अक्टूबर प्रथम रविवार प्रातः 10 बजे नगर के महान क्रांतिकारी गोवा मुक्ति के ध्वज वाहक स्व डॉ भगवान दास टहलियानी  के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये संस्था की ज़िला अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे ने कहा कि सबसे पहिले मै उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महान व्यक्तित्व को नमन करती हूँ जिन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई लड़ी ।

उसी कड़ी में नगर के नवजवान योद्धा डॉ भगवान दास टहिल्यानी  ने मात्र 21 वर्ष की आयु में गोवा मुक्ति आज़ादी के लिये अपनी गिरफ़्तारी दी थी वे राष्ट्रभक्त सेनानी थे उन्होंने उपस्थित हर एक एक उत्तराधिकारी से अपील की आगामी बैठक में पाँच पाँच परिवार ज़नो को जोड़े आज हर युवाओं को देश के अमर शहीद की गाथा,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने की ज़रूरत है ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया की देश की आज़ादी में बिलासपुर के वीर सेनानियों की भी लम्बी सूची है उन्होंने बतलाया कि कि गोवा मुक्ति की आज़ादी में नगर के तीन नवयुवक स्व.भगवान दास टहिल्यानी,डॉ दयाराम कलवानी,डॉ मुरलीधर जैसवानी ने मात्र 20-21 की उम्र में आंदोलन में भाग लेकर अपनी गिरफ़्तारी दी थी डॉ टहलियानी मृत्यु पर्यन्त पैर टूट जाने के बावजूद अपाहिज होकर चिकित्सा सेवा करते रहे उनके योग्यदान को स्मरण कर देश के राष्ट्रपति दादा प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने तीनो सेनानियों को सम्मानित किया था।

कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रीय ध्वज वंदन,सेनानी स्व डॉ भगवान दास टहिल्यानी जी के चित्र पर उत्तराधिकारी संगठन की अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे,,चन्द प्रकाश बाजपेयी,इंदर टहलियानी,श्रीमती सीमा,सुरेश कलवानी,शिवनाथ श्रीवास ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मरण कार्यक्रम के तहत आज नगर के उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य अभा स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार समिति नई दिल्ली के महासचिव श्री जितेंद्र रघुवंशी जी,छग प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल जी के निर्देशानुसार प्रति माह प्रथम रविवार 10 मिनट अमर शहीदों के नाम के तहत आज नगर के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व डॉ भगवान दास जी की 8 वीं पुण्यतिथी में स्मरण कर बतलाया कि वर्ष 1955 में गोवा मुक्ति का आंदोलन हुवा था वहीं पुलिस ने गिरफ़्तार कर कड़ी सजा दी थी आज उनके निवास में उनके बड़े बेटे इंदर टहिल्यानी जी के यहाँ उनकी 8 वी पुण्यतिथी पर उनके त्याग बलिदान को स्मरण किया गया यह आयोजन स्थानीय ओम् गार्डन,अशोक बिहार,नेहरू नगर में आयोजित किया गया उन्होंने बतलाया आगामी बैठक 2 नवम्बर को आयोजित होगी*

*उत्तराधिकारी सदस्य डॉ शिव नाथ श्रीवास,श्रीमती प्रतिमा शुक्ला,डॉ उषा किरण बाजपेयी,इंदर टहलियानी,सुरेश कलवानी,सीमा टहलियानी,अनिल तिवारी ने कहा कि नगर की महान विभूतियों को हम कैसे जीवित रखें ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके इस दिशा में काम की आवश्यकता है उक्त अवसर पर सेनानियों के उत्तराधिकारी ने अपने अपने विचारों से उत्तराधिकारी परिवार जनो को अन्य राज्यों में प्राप्त सुविधाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के लिये विचार विमर्श किया गया एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयास से नगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में सेवा सदन एवं पुराने बस स्टेंड से शिव टाकीज रोड नव निर्मित गार्डन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना,स्माट कार पार्किंग का नाम स्व पं गंगा प्रसाद बाजपेयी के नाम सुनिश्चित करने की घोषणा का सभी उत्तराधिकारियों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया उन्होंने बतलाया बैठक का यह क्रम प्रतिमाह सेनानियों के निवास में चलता रहेगा सभी साथियों ने एक स्वर से राष्ट्रनिर्माण एवं चरित्रनिर्माण,जन सेवा वृक्षारोपण,शिक्षा,स्वास्थ शिविर में अपनी भूमिका निभाने योजना बनाकर कार्य करने विस्तार से चर्चा की ।बैठक में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य सर्व श्री ,डॉ शकुंतला जितपुरे,प्रतिमा शुक्ला,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,शिवनाथ श्रीवास,,डॉ उषा किरण बाजपेयी,अनिल तिवारी,इंदर टहलियानी,सीमा टहलियानी,सुरेश कलवानी,ऊधम टहलियानी,सोनम साहू,आकृति साहू,मोती पेसवानी,राम नारायण पटेल,सिमरन यादव,सुरेन्द्र गुप्ता,किशन यादव,डॉ नितिन टहलियानी जी सहित काफ़ी संखिया में सेनानी परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार श्रीमती सीमा टहलियानी ने व्यक्त किया । आगामी बैठक माह के प्रथम रविवार 2 नवम्बर को किसी सेनानी परिवार के घर में प्रातः 10-00 बजे आयोजित होगी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डबल इंजन की सरकार ने दिया बिलासपुर को डबल झटका 

Sun Oct 5 , 2025
  बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान अब सप्ताह में पांच की जगह केवल तीन दिन-प्रयागराज और जबलपुर के लिए भी उड़ाने कम शुक्र शनि और रविवार को एयरपोर्ट पर कोई उड़ान नहीं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से तुरंत दखल देने की मांग बिलासपुर 5 अक्टूबर । हवाई सुविधा जन संघर्ष […]

You May Like

Breaking News