नया पुलिस कंट्रोल रूम और 112 डायल के कार्यालय का कलेक्टर,एवं एस एस पी ने किया उद्घाटन

बिलासपुरपुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं कार्यदक्ष करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह एवं कलेक्टर  संजय अग्रवाल बिलासपुर के द्वारा नया कंट्रोल   रूम एवं डायल 112 कार्यालय का  उद्घाटन किया गया। 
 सिविल लाईन से आईटीएमएस बिल्डिंग कार्यालय तारबाहर में कंट्रोल रूम एवं डायल 112 को  स्थापित कर दिया गया है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह एवं कलेक्टर  संजय अग्रवाल बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाईन परिसर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 कार्यालय का स्मार्ट सिटी के अंतर्गत थाना तारबाहर परिसर में निर्मित आईटीएमएस बिल्डिंग में स्थापित कर उद्घाटन किया गया है। आई.टी.एम.एस. बिल्डिंग में पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना का उददेश्य एक ही भवन आई.टी.एम.एस., पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं डायल-112 के आपसी समन्वय से किसी भी घटना आदि की सूचना पर त्वरित रूप से कार्यवाही की जा सकेगी। इस व्यवस्था से पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं कार्यदक्ष होगी । पुलिस नियंत्रण कक्ष में निरंतर पुलिस का बल ड्यूटीरत होगा, जो किसी भी समय किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।
उद्घाटन के इस  अवसर पर  राजेन्द्र जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक शहर, श्रीमती अर्चना झा, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,  अनुज कुमार अति.पुलिस अधीक्षक एसीसीयू, श्री रामगोपाल करियारे अति.पुलिस अधीक्षक यातायात,  निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के द्वारा दिए गए निर्देश पर विवेचकों को दिया गया ई-साक्ष्य ऐप का प्रशिक्षण

Thu Jul 17 , 2025
    बिलासपुर ।नए क़ानून के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  द्वारा सख्त निर्देश दिया जा रहा हैं ।एवम समय समय पर अधिकारी और कर्मचारियों को इस संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है।इसी क्रम में आज सभी विवेचकों को थानावार ई-साक्ष्य ऐप का इस्तेमाल एवम […]

You May Like

Breaking News