अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 05 टन 02 क्विंटल कबाड़ कीमती 90000 रू. के साथ ट्रक वाहन जब्त  

नाम आरोपीः- 1.संतोष रजक पिता इतवारी लाल रजक उम्र 41 वर्ष सा चांटीडीह पठान पारा सरकंडा

2. सौकत खान पिता लियाकत खान उम्र 34 साल पता-खंडोवापारा रतनपुर थाना रतनपुर,

बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र अवैध कारोबार करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही थी कि आज दिनांक 06.10.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि परसाही सरकण्डा के पास एक ट्रक सीजी 10 जेबी 8514 में चोरी का लोहे का कबाड़ लेकर एक व्यक्ति आ रहा हैं ।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन  निमितेश सिंह को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पांडेय के हमराह टीम तैयार कर मुखबीर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर सवार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सौकत खान पता-खंडोवापारा रतनपुर का रहने वाले बताये जिनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें लोहे का करीब 05 टन 02 क्विंटल कबाड़ किमती करीब 90000/- रू. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 41(1-4) जाफौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस ने बिजली दफ्तर घेरा,पुलिस के साथ तीखी बहस,मुख्य अभियंता को ताला और ज्ञापन सौंपा गया

Mon Oct 6 , 2025
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण /शहर ) द्वारा तिफरा में बिजली कार्यालय का घेराव किया गया ।घेराव के पूर्व कांग्रेसजन कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए , बिल्हा ,तिफरा, तखतपुर, बिलासपुर शहर, बेलतरा ,सिरगिट्टी, मस्तूरी , सेबड़ी संख्या में कांग्रेसजन , सेवादल, महिला, कांग्रेस, […]

You May Like

Breaking News