एनटीपीसी कोरबा के सहयोग से थाईलैंड ओपन 2025 के पहले दौर में आकर्षी कश्यप की शानदार जीत

 

भारतीय बैडमिंटन स्टार आकर्षी कश्यप ने थाईलैंड ओपन 2025 के अपने पहले मैच में जापान की विश्व नंबर 37 काओरु सुगियामा को रोमांचक मुकाबले में 21-16, 20-22, 22-20 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर पहल के तहत मिले समर्थन के साथ, कश्यप ने तीन तीव्र गेमों तक चले इस मुकाबले में धैर्य, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। यह जीत उनके लिए इस प्रतिष्ठित BWF वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में एक सशक्त शुरुआत का संकेत है।

“मैं बैंकॉक में अपना पहला राउंड जीतकर बेहद खुश हूं,” आकर्षी ने कहा। “यह एक कठिन मुकाबला था, लेकिन मुझे मिले समर्थन के लिए मैं आभारी हूं। मैं इस सकारात्मक लय को आगे भी बनाए रखने के लिए उत्सुक हूं।”

अब वह थाईलैंड की विश्व नंबर 9 खिलाड़ी सुपनिधा कातेथोन के खिलाफ कल दूसरे दौर के एक उत्साहजनक मुकाबले में उतरेंगी।आकर्षी कश्यप अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व कर रही हैं, और उनकी थाईलैंड ओपन 2025 में भागीदारी को संभव बनाया है एनटीपीसी कोरबा के सतत CSR समर्थन ने।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झीरम घाटी की घटना नक्सली हमले में कांग्रेस का प्रादेशिक नेतृत्व खत्म किया गया था आज भी हम सब के जेहन में जिंदा है और न्याय मिलने तक जिंदा रहेगा : अटल श्रीवास्तव

Sun May 25 , 2025
बिलासपुर । बारह साल पूर्व : 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सली हमला हुआ जिसमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष स्व नन्द कुमार पटेल बस्तर टाइगर स्व महेंद्र कर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय लीडर स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ल सहित 32 लोग शहीद हुए थे । वह घटना […]

You May Like

Breaking News