
: मेयर सत्तारूढ़ दल और विरोधी -पार्षदों में जमकर हुआ नोकझोंक, 25 मिनट में 38 प्रस्ताव पारित,कांग्रेस पार्षद के खिलाफ दर्ज एफ आई आर का मामला उठा
बिलासपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देने प्रस्ताव लाया गया गया तो कांग्रेसी पार्षदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे जोर शोर से लगाए । बैठक में तीखे वाद-विवाद, नारेबाजी होती रही। बैठक आरोप-प्रत्यारोप के साथ काफी हंगामेदार रही। बैठक में कांग्रेस पार्षद गायत्री लक्ष्मी नाथ साहू के खिलाफ पुलिस ने दर्ज एफ आई आर को लेकर विपक्षी पार्षदों ने जमकर विरोध और हंगामा किया। तीखी बहस के बीच सदन का माहौल गर्म हो गया जिससे सभापति को बैठक एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।
कांग्रेस पार्षद के खिलाफ एफ आई आर को लेकर सभापति विनोद सोनी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि “जनता की समस्या लेकर निगम के पास आने वाले जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है। 35 साल की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी पार्षद पर एफ आई आर दर्ज की गई।” उन्होंने निगम आयुक्त को भविष्य में ऐसी स्थिति न बनने देने की सलाह दी।
बैठक के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी नोकझोंक हुई। जी एस टी में कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया, तो विपक्ष ने विरोध में “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाकर सदन का माहौल और गरमा दिया।
वहीं सत्ता पक्ष की ओर से “मोदी-मोदी” के नारे लगाए गए, जिससे सामान्य सभा का माहौल काफी गरमा गया।
बैठक में पार्षद रीता कश्यप ने मेयर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों की उपेक्षा की जा रही है और मेयर फोन तक नहीं उठातीं। इस पर मेयर पूजा विधानी ने पलटवार करते हुए कहा कि “वार्ड में रहोगे तभी पता चलेगा कि काम कितना हो रहा है।”
मेयर ने पार्षद पुष्पेंद्र साहू को लेकर भी कहा कि वे अपने वार्ड में नहीं रहते, सिर्फ उनके पिता से मुलाकात होती है। मेयर ने कहा कि उन्हें पद संभाले अभी छह महीने ही हुए हैं, कोई जादू की छड़ी नहीं कि एक झटके में सारे काम पूरे हो जाएं।
बैठक व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ दल के पार्षदों ने विरोध जताया
सभा शुरू होने से पहले सरकंडा पार के भाजपा पार्षद और एम आई सी सदस्य तिलक साहू ने बैठक व्यवस्था पर आपत्ति जताई और कहा कि “प्रोटोकॉल के तहत बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो वे बैठक से बाहर चले जाएंगे।भाजपा पार्षद मोती गंगवानी ने स्मार्ट सिटी स्कूल में चोरी के मामले पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा देने तक की चेतावनी दी।
हंगामे और स्थगन के बावजूद निगम की कार्रवाई दुबारा शुरू हुई तो 38 प्रस्ताव तथा 7 अतिरिक्त प्रस्ताव पारित कर दिए गए। इनमें 27 एजेंडे जाति प्रमाणपत्रों से संबंधित रहे, जबकि अन्य प्रस्तावों में शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों, नालियों, सड़कों और प्रकाश व्यवस्था को लेकर निर्णय लिए गए
विपक्ष ने सफाई और निर्माण कार्यों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया
कांग्रेस पार्षदों ने नाली, सड़क और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। पार्षद अब्दुल खान ने ‘सुशासन तिहार’ के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण पर जवाब मांगा और पूछा कि “कितनी राशि जारी की गई और अब तक कितना काम हुआ?”विपक्ष ने आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था और पाइपलाइन मरम्मत कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है।
बैठक के अंत में सभापति विनोद सोनी ने कहा कि निगम प्रशासन को पारदर्शिता और संवाद बनाए रखना चाहिए। “जनता की सेवा के लिए चुने गए जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई का संदेश गलत जाता है। निगम आयुक्त इस बात पर ध्यान दें कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।”
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Oct 7 , 2025
NTPC Limited is pleased to announce the appointment of Shri Bibhas Ghatak as the Head of Project, NTPC Korba, effective October 1, 2025. Before this, he served as the Chief General Manager (Operations & Maintenance) at NTPC Korba. With an illustrious career spanning over 37 years, Shri Ghatak brings […]