प्याऊ सेवा का भव्य शुभारंभ विधायक अमर अग्रवाल और महापौर पूजा विधानी के मुख्य आथित्य में नेहरू चौक से किया जाएगा
बिलासपुर ।”अयोध्या दर्शन सेवा समिति” एवं “नगर निगम “ के तत्वावधान में, शहर के 21 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पुण्य कार्य का आयोजन संयोजक प्रवीण झा के नेतृत्व में हो रहा है।
रविवार को सुबह 10.30 बजे नेहरू चौक में प्याऊ सेवा के कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल तथा महापौर श्रीमती पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इन 21 स्थानों पर प्याऊ सेवा शुरू की जा रही:
हांफा चौक, नया बस स्टैंड, नेहरू चौक, मुंगेली नाका चौक, कलेक्टरेट चौक, मंगला चौक, महाराणा प्रताप चौक, प्रताप टॉकीज चौक, राजीव गांधी चौक, तारबाहर चौक, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, सीएमडी चौक, गांधी चौक, जगमल चौक, गुरुनानक चौक, अशोक नगर चौक, राजकिशोर नगर चौक, मोपका चौक, महामाया चौक और गुरु घासी दास वि वि गेट चौक ।

