बिलासपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंहदेव ने आज यहां कहा कि आतंकी हमले के लिए कौन जिम्मेदार है और किसकी गलती है इस पर आने वाले दिनों में समीक्षा होती रहेगी लेकिन अभी आतंकवाद के खिलाफ सारा देश एकजुट है और सरकार के साथ है ,आतंकवाद का खात्मा जरूरी है ।सरकार को कड़ाई के साथ कार्रवाई करनी होगी ।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री सिंहदेव ने कांग्रेस संगठन, प्रदेश सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनाओं पर कहा कि बिलासपुर की मीडिया ने उन्हें सी एम तक बना दिया था । प्रदेश की साय सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में सरकार चल भर रही है। सरकार में कई पावर सेंटर्स है, अधिकारी समझ नहीं पा रहे है कि उन्हें किसकी बात माननी है और किसकी नहीं माननी है। कांग्रेस से कई लोगों के पार्टी से निष्कासन को उन्होंने कहा कि एक दूसरे को निपटाने की बीमारी कांग्रेस ही नहीं सभी पार्टियों में है।
श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में एक मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री हैं लेकिन वरिष्ठ मंत्री और एक संगठन का नेता सक्रिय भूमिका निभा रहे है। विकास कार्य को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट नीति अभी तक सामने नहीं आई है। अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि हमें किसकी बात माननी है। छत्तीसगढ़ में सरकार कैसे चल रही है ? इस प्रश्न पर उन्होंने आश्चर्य से कहा चल रही है ! चल भर रही है। काम होता हुआ कही दिख नहीं रहा है। प्रदेश में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है।
उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के पीछे जनता की एकमात्र उम्मीद थी- विकास, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सिंहदेव ने इसे “अमानवीय, वीभत्स और निंदनीय” करार दिया और कहा कि यह हमला देश में अस्थिरता फैलाने की साजिश है। भारत को अब आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की रणनीति अपनानी चाहिए। यह वक्त केवल बयानबाज़ी का नहीं, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई का है। सिंहदेव ने केंद्र सरकार से मांग की कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ टारगेट तय करके अभियान चलाया जा रहा है, उसी तरह आतंकवाद के खिलाफ भी स्पष्ट रणनीति बनानी चाहिए। ऐसी घटनाएं हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकतीं। हम और अधिक एकजुट होकर आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
हर जुबा पर एक ही चर्चा है कि बहुत हो गया अब आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चला रही उसी तर्ज पर केंद्र सरकार को भी आतंकवाद के खिलाफ टारगेट करना चाहिए।
श्री सिंहदेव ने कहा कि पूरे देश मे आक्रोश की लहर है। जम्मू कश्मीर के नागरिक भी मेहमानों के साथ हुई आतंकी घटना से बेहद नाराज है, और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सिंहदेव ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश, चाहे वह किसी भी राज्य, समाज या विचारधारा से जुड़ा हो, सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। ऐसी घटनाएं हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकतीं, बल्कि एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प और मज़बूत होता है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत न कर सके।
प्रेस वार्ता में पूर्व विधायकों शैलेष पांडेय,रश्मि सिंह, सिया राम कौशिक,पूर्व महापौर रामशरण यादव ,जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष ,विजय पांडेय,आशीष सिंह ,वरिष्ठ पार्षद शहजादी कुरैशी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंकी बत्रा,पंकज सिंह,विनय अग्रवाल ,ऋषि पांडेय समेत अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे ।
