यूनेस्को संग फेक न्यूज और एआई जोखिमों पर वैश्विक रणनीति तय करेंगे बागपत यूपी के अमन

बागपत, 01 दिसंबर 2025। बागपत जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन किया है। यूनेस्को के मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन लिटरेसी (एमआईएल) एलायंस की ओर से जारी एशिया–पैसिफिक क्षेत्र के आधिकारिक प्रतिनिधियों की सूची में अमन का नाम शामिल किया गया है। यह चयन दुनिया के 53 देशों से आए आवेदनों के आधार पर हुआ है, जिनमें से केवल 14 उम्मीदवारों को ही जगह मिल सकी है। अंतिम चरण में इस क्षेत्र से दो प्रतिनिधि ग्लोबल बोर्ड में शामिल किए जाएंगे।

यूनेस्को ने फेक न्यूज, भ्रमित करने वाली डिजिटल सामग्री, जेनरेटिव एआई से बढ़ते खतरे और साइबर अपराध जैसी चुनौतियों को देखते हुए यह ग्लोबल बोर्ड गठित किया है। बोर्ड का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर मीडिया साक्षरता, डिजिटल नीतियों और जिम्मेदार तकनीकी उपयोग को मजबूत करने के लिए रणनीतिक सुझाव देना है। चयन सूची में शामिल होना ही किसी भी देश के प्रतिनिधि के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है।

अमन कुमार लंबे समय से आईसीटी आधारित नवाचारों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं। वे ‘माय भारत’ से संबद्ध उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष हैं और जिला प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा ऐप, स्वीप बागपत ऐप औरसूचना सेतु जैसे कई डिजिटल समाधान विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनके प्रयासों ने न सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाया, बल्कि आम जनता को भी तकनीक के माध्यम से नई सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

अमन द्वारा संचालित युवाओं के प्रमुख प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 ने शिक्षा, करियर और कौशल विकास से जुड़े अवसरों की जानकारी अब तक 8.3 मिलियन से अधिक युवाओं तक पहुंचाई है। अमन के नवाचारों और अभियानों को यूनिसेफ इंडिया, यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्युनिटी और हंड्रेड जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहना मिल चुकी है। वर्ष 2024 में वे यूनेस्को की एमआईएल यूथ डिबेट सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसके आधार पर वे यूनेस्को एमआईएल के आधिकारिक सदस्य बने।

अमन के इस चयन से जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय युवाओं ने उम्मीद जताई है कि यह उपलब्धि बागपत को डिजिटल नवाचार और युवा नेतृत्व के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाएंगे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*सेनानी परिवारों के लिये छत्तीसगढ़ का संगठन प्रेरणा बनेगा- जितेन्द्र रघुवंशी

Tue Dec 2 , 2025
*सेनानियों के नाम की पट्टिकाएँ वन्दे मातरम उद्यान में लगाना मेरे लिए गौरव की बात :अमर अग्रवाल   बिलासपुर। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ ईकाई के अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी तथा उनके सहयोगियों ई रमेंद्र राव बाबा भैय्या, डॉ […]

You May Like

Breaking News