साढ़े चार लाख रु की रिश्वत लेते एनटीपीसी का महाप्रबंधक गिरफ्तार

पुर्नवास की रकम दिलाने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगा था , बिलासपुर एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा  

 

बिलासपुर। 13 सितंबर को ग्राम तिलाईपाली जिला रायगढ़ निवासी सौदागर गुप्ता के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान के तीन हिस्सों में मौखिक बटवारा के आधार पर वह तथा उसके अन्य दो पुत्र अलग अलग हिस्से में निवासरत हैं। मकान वाली जमीन का एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें जमीन और मकान के मुआवजा की राशि मिल चुकी है लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपए और मिलना था ,जिसमें से 14 लाख रुपए उनके पुत्रों को खाते में प्राप्त हो चुका है तथा शेष करीब 16 लाख रुपए का भुगतान कराने के एवज में आरोपी उप महा प्रबंधक विजय दुबे उससे 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है और 50 हजार रुपए ले चुका है तथा शेष राशि 4.50 लाख रुपए की और मांग कर रहा है किंतु वह विजय दुबे को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उसे पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई तथा ट्रैप की योजना तैयार की गई। प्रार्थी को आज रिश्वत की रकम 4.50 लाख रुपए आरोपी विजय दुबे को देने हेतु भेजा गया जो फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा में प्रार्थी को मिलने हेतु कहा गया जो पेट्रोल पंप के परिसर में आरोपी द्वारा अपने चारपहिया वाहन में प्रार्थी से रिश्वती रकम 4.50 लाख रुपए को प्राप्त किया गया जिस पर एसीबी की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ कर रिश्वत रकम को आरोपी से बरामद कर लिया गया।  

अचानक हुई कार्यवाही से आसपास हड़कंप सा मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 4.50 लाख रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद एसीबी की अब तक की यह सबसे बड़ी राशि की ट्रैप कार्यवाही है।इतनी बड़ी कार्यवाही पूर्व में कभी नहीं हुई। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों – कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्यवाही की गई।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

40 दिन रकम दुगनी करने का लालच दे 100 लोगों से एक करोड़ से ज्यादा रुपए वसूलने वाले 3 आरोपियों की संपति कुर्क करने कोर्ट में प्रतिवेदन पेश 

Tue Sep 16 , 2025
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई बिलासपुर।अपराधियों को उनके अपराध से अर्जित लाभ से वंचित करने की दृढ़ नीति के तहत *बिलासपुर पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 का प्रयोग करते हुए एक विशिष्ट कार्रवाई की है। इस कार्यवाही […]

You May Like

Breaking News