बिलासपुर।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते सबके स्वास्थ्य की चिंता है ।इस मामले में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते ।उन्हें जितनी चिंता आम नागरिकों के स्वास्थ्य की है उतनी ही चिंता मद्य प्रेमियों के स्वास्थ्य की भी है। मद्य प्रेमी भी प्रदेश के नागरिक है और सबसे बड़ी बात सरकार के राजस्व का सबसे बड़े श्रोत प्रदेश के मद्य प्रेमी ही है इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता स्वास्थ्य मंत्री द्वारा करना लाजिमी है । मद्य प्रेमियों को उनके पसंद की वैरायटी वाली शराब सरकार की दुकानों में मिल रही है और पर्याप्त स्टॉक है कि नहीं इस बात की जानकारी शराब दुकान में ही मिल सकती है इसलिए हमारे भोले भाले स्वास्थ्य मंत्री शराब दुकान जा पहुंचे और उन्होंने पूछताछ भी की। लोगों को भले ही अचंभा लगा कि स्वास्थ्य मंत्री जी अस्पताल की जगह शराब की दुकान कैसे पहुंच गये?
स्वास्थ्य मंत्री के अचानक पहुंचने से जहां एक ओर कानाफूसी शुरू हो गई, तो वहीं दूसरी ओर तरह तरह की चर्चांए अलग शुरू हो गयीं। हालाकि बाद में स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल अपने इस निरीक्षण को सतत निरीक्षण की प्रक्रिया बतलाते हुये अवैध शराब पर अंकुश लगाने की बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल गुरुवार को गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के दौरे पर रहे। यहां उनको सुशासन शिविर मेंं शामिल होना था और वो इसके पहले अचानक पेंड्रा के शराब दुकान पहुंच गये। उनके साथ जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी भी मौजूद थी। वो शराब दुकान में शराब की सभी वैरायटी के स्टॉक के बारे में जानकारी ली। साथ ही शराब की बिक्री और शराब लेने आने वालों के बीच कोई लॉ एंड आर्डर की स्थिति न बनने पाये इस बाबत निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है और कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इन सब बातों के मद्दइेनजर मैं गया था, चूंकि ये बॉर्डर का इलाका है। ऐसे में यहां की दुकानों में सभी वैरायटी की शराब है कि नहीं ये भी देखने गया था, ताकि लोगों को सभी प्रकार की शराब आसानी से मिल सके। उन्होने कहा कि सरकार का काम शराब दुकान को सफल रूप से चलाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि अन्य काम। अवैध शराब की बिक्री से सरकार को राजस्व का नुकसान होता था।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri May 9 , 2025
बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेशानुसार एसडीम बिल्हा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा तहसील बोदरी अंतर्गत गांव पिरैया एवं नगाड़ाडीह में किए गए अवैध रेत भंडारण में छापामार कार्रवाई की गई जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 435 ट्रैक्टर 17 अलग-अलग जगह डंप किए गए अवैध रेत को […]