बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेशानुसार एसडीम बिल्हा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा तहसील बोदरी अंतर्गत गांव पिरैया एवं नगाड़ाडीह में किए गए अवैध रेत भंडारण में छापामार कार्रवाई की गई जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 435 ट्रैक्टर 17 अलग-अलग जगह डंप किए गए अवैध रेत को जप्त कर सरपंच को सुपुर्द किया गया ।
यह वही नगाड़ा डीह है जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाया जाता रहा है । पुलिस और आबकारी दस्ता दर्जनों बार छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की लेकिन पूरा गांव के लिप्त होने के कारण यहां अवैध शराब निर्माण बंद होने का नाम नहीं ले रहा और अब रेत की जमाखोरी भी शुरू कर दी गई है
साथ ही ग्राम पंचायत नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा किए गए 40 ट्रैक्टर को जप्त कर उप सरपंच के सुपर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से संदीप साय तहसीलदार बोदरी , ओमप्रकाश चंद्रवंशी नायब तहसील बोदरी, राजू यादव माइनिंग इंस्पेक्टर बिलासपुर, हल्का पटवारी , सरपंच एवं कोटवार उपस्थित रहे।

