बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण के बाद चर्चित ग्राम नगाड़ा डीह गांव में अब अवैध रेत भंडारण हो रहा,खनिज और राजस्व अमले ने कलेक्टर के निर्देश पर 435 ट्रेक्टर रेत जब्त किया

बिलासपुर।  कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेशानुसार एसडीम बिल्हा  के मार्गदर्शन में  राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा तहसील बोदरी अंतर्गत गांव पिरैया एवं नगाड़ाडीह में किए गए अवैध रेत भंडारण में छापामार कार्रवाई की गई जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 435 ट्रैक्टर 17 अलग-अलग जगह डंप किए गए अवैध रेत को जप्त कर सरपंच को सुपुर्द किया गया ।

यह वही नगाड़ा डीह है जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाया जाता रहा है । पुलिस और आबकारी दस्ता दर्जनों बार छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की लेकिन पूरा गांव के लिप्त होने के कारण यहां अवैध शराब निर्माण बंद होने का नाम नहीं ले रहा और अब रेत की जमाखोरी भी शुरू कर दी गई है

साथ ही ग्राम पंचायत नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा किए गए 40 ट्रैक्टर को जप्त कर उप सरपंच के सुपर्द किया गया

उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से संदीप साय तहसीलदार बोदरी , ओमप्रकाश चंद्रवंशी नायब तहसील बोदरी, राजू यादव माइनिंग इंस्पेक्टर बिलासपुर, हल्का पटवारी , सरपंच एवं कोटवार उपस्थित रहे।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑटो एवं बस स्टॉपेज नेहरू चौक से महामाया चौक के आगे सरकंडा में की गई शिफ्ट,सायं काल में इंदिरा सेतु और राम सेतु में भीड़ एवं व्यस्ततम आवागमन के दौरान आवश्यकता पड़ने पर सेंदरी तिराहा एवं मोपका तिराहा से की जाएगी वाहनों का डायवर्सन

Sun May 11 , 2025
🔹व्यस्ततम आवागमन को देखते हुए नेहरू चौक से दोनों ओर हटाई गई अतिक्रमण 🔹 होटल, दुकान एवं फुटकर व्यवसाईयों को मुख्य मार्ग में विक्रय सामग्री फैलाकर विक्रय नहीं करने दिया गया हिदायत बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं […]

You May Like

Breaking News