
बिलासपुर। महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नामान की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है इसी बीच भारतीय जनता पर् के मंडल अध्यक्षों द्वारा पार्षद पद के उन दावेदारों को फोन कर नामांकन फॉर्म जमा करने की तैयारी करने के लिए कहा जाने लगा जिनका नाम अंतिम रूप से पार्टी द्वारा फाइनल कर दिया गया है। भाजपा में महापौर के लिए नाम चयन करने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है ।फिर भी वरिष्ठ पार्षद श्याम साहू और पूर्व महापौर किशोर राय के नाम के बीच ही फैसला होना है ऐसा पार्टी सूत्रों का कहना है ।उधर मंडल अध्यक्षों के फोन आने के बाद पार्षद पद के कई दावेदार नामांकन फॉर्म जमा करने की तैयारी में लग गए है ।इधर महापौर पद के कांग्रेस दावेदार प्रमोद नायक द्वारा कल नामांकन फॉर्म लेने के बाद आज कांग्रेस के ही त्रिलोक श्रीवास ने भी आज फॉर्म खरीदा है ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Jan 24 , 2025
प्रत्याशी घोषणा के बाद टिकट से वंचित कई दावेदार इधर उधर हो सकते है बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज शाम तक नहीं हो पाई है ।कांग्रेस और भाजपा के तमाम दावेदार विभिन्न श्रोतों से संभावित नामों के बारे में लगातार […]