आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत , चार घायल ,महिलाओं का बिल्हा अस्पताल चल रहा इलाज

दो महिलाओं की अस्पताल से छुट्टी

बिलासपुर। मंगलवार की रात 9:00 बजे बिल्हा पुलिस को ग्राम कुवापाली के सरपंच से सूचना मिली कि बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुआं पाली की कुछ महिलाएं गांव के खेत में निदाई कार्य करने गई हुई थी इस दौरान अचानक मौसम में बदलाव के बाद तेज हवा चलने के साथ बारिश होने लगी। सभी महिलाएं घर जाने को निकली ही थी की अचानक आकाशीय बिजली महिलाओं के ऊपर आ गिरी ।यह घटना शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है बिजली गिरने से दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिनके नाम सौम्या नेति पति सतेश्वर नेति उम्र 33 वर्ष  और सुरेखा नेति पति जीवराखन नेति उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी कुवापाली थाना बिल्हा की हैं।

इस दौरान साथ में घर जा रही चार महिलाओं को भी आकाशीय बिजली ने चपेट में ले लिया जिसकी वजह से

दरस बाई कोर्राम पति अर्जुन कोर्राम उम्र 45 वर्ष , गीता बाई पति स्वर्गीय बुधराम गोड़ उम्र 50 वर्ष , कुंवर मति नेति पति स्वर्गीय राम झूल उम्र 60 वर्ष और पार्वती यादव पति रूप नारायण यादव सभी निवासी कुवा पाली थाना बिल्हा झुलस कर घायल हो गई है सभी घायल महिलाओ का इलाज बिल्हा अस्पताल में जारी है। सूचना पर बिल्हा पुलिस ने सीएससी बिल्हा पहुंच कर मृतको का मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की। चार घायल महिलाओं का इलाज जारी है । बाद में दो महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल,मोबाइल की रोशनी में नर्सों ने कराया महिला का प्रसव

Thu Aug 21 , 2025
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) तखतपुर_ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में लाईट गोल होते ही अंधेरा छा जाता है बीती रात को महिला को प्रसव पीड़ा उठने पर जब उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जब प्रसव कराने के लिए ले जाया गया तब बीच में ही लाईट गोल हो गई […]

You May Like

Breaking News