
*एएसपी अर्चना झा व दीपमाला कश्यप ने कहा -समाज सेवा में अग्रणी अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा मंच, जहां समाज एकत्र होता है वही एक एकता होती है,
दीपमाला ने कहा-समाज को आगे बढ़ाने अग्रवाल समाज की अच्छी पहल
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में आज अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा एक दूजे के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज के विवाहित कपल के लिए यह आयोजन किया गया। जिसमें पति पत्नी शामिल प्रतिभागियों को अनेक मनोरंजन खेल खिलाया। इस प्रतियोगिता में 120 विवाहित जोड़ों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने मनोरंजन खेल का आनंद भी लिया। आयोजन समिति की ओर से सभी कपल्स को संतावना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अर्चना झा ,दीपमाला कश्यप ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। एएसपी अर्चना झा ने अग्रवाल समाज को बधाई देते हुए कहा कि 15 दिवस के कार्यक्रम में शामिल होना उन्हें अच्छा लग रहा है । एक ही छत के नीचे अग्रवाल समाज एकत्र है। बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी समाज एक साथ होता है वही एकता बनी होती है। अग्रवाल समाज सभी के सुख दुख में शामिल है एक दूसरे को समझ रहा है। एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं यह अनुकरणीय पहल है। 15 दिनों तक 40 से अधिक कार्यक्रम हो रहे हैं। समाज में छिपी हुई प्रतिभा सामने आ रही है । समाज के वरिष्ठ जनों का बहुत बड़ा योगदानहै। समाज को आगे बढ़ाने ,समाज सेवा के कार्य करें लोगों की मदद करें। अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा मंच है। सभी एकजुट होकर आगे भी आयोजन करें।
एएसपी दीपमाला कश्यप ने कहा कि अग्रवाल समाज में इस मंच से पता चल रहा है कि परिवार एक जुट कैसे होता है। भविष्य में एकजुटता दिखाकर समाज को आगे बढ़ाना है यह सीखने का अवसर है समाज को आगे ले जाने की यह अच्छी पहल है। अग्रवाल समाज ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी पहल की।
आज 120 कपल्स ने मनोरंजन खेलों का भरपूर आनंद उठाया। फुगा फूलाते ,चूड़ी पहनो प्रतियोगिता, में महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिखाएं। अनेक सवालों के जवाब भी दिए। कपल्स ने मुंह में दो पेंसिल फंसा कर डोली चूड़ियां बॉक्स में डालने, गिलास सजाने ,व अन्य खेलों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के प्रमुख जनों में प्रमोद खेड़िया, सुरेंद्र अग्रवाल ,महेश सुल्तानिया , योगेश गुप्ता, उमेश मुरारका राजू केडिया ,राजू केडिया ,अक्षय अग्रवाल, शिव अग्रवाल सुनील सोथलिया, मनीष अग्रवाल , वेंकटेश अग्रवाल, के साथ काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत किया ।
एक दूजे के लिए आयोजकों में पीयूष गोयल, अश्विन जाजोदिया , धवल अग्रवाल,श्याम अग्रवाल, बांके अग्रवाल, दीपक गोयल आशीष अग्रवाल मोहित अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल मयंक अग्रवाल, ने इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसपी अर्चना झा ,दीप माला कश्यप का सम्मान किया। अग्रवाल समाज के मार्गदर्शक प्रमोद खेड़िया, महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल तथा सचिव वंदना जाजोदिया ने लकी ड्रा निकाला। इस अवसर पर सुनील सोथलिया ने अग्रसेन जयंती समारोह में सभी कार्यक्रमों में शामिल होने वाले स्पर्धा में भाग लेनेवाले अग्रवाल समाज के महिलाओं बच्चों पुरुषों तथा युवाओं को बधाई दी और कहा कि सभी के सहयोग से अग्रसेन जयंती समारोह सफल होने जा रहा है। आज अग्रवाल समाज के विवाहित जोड़ों ने भी एक दूजे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अग्रवाल नव युवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सौरभ अग्रवाल, मोनिल निशानियां, अन्यय बजाज, वासु अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, अंशुमान जाजोदिया अमित रामपुरिया, मयंक निशानियां, राजकुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


