बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 35,नागोराव शेष नगर किलावार्ड जूना बिलासपुर इस बार सामान्य हुआ है,में पिछले 25 वर्षों सूरज धर दीवान पार्षद के टिकट हेतु प्रयास कर रहे है.संघ से जुड़े हुए और धर्म जागरण में भी रहे हैं, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता स्व बद्रीधर दीवान के रिश्ते में भतीजे हैं. मध्य मण्डल भाजपा में मंत्री भी हैं।सन 2004 में वार्ड सामान्य हुआ था भाजपा से तो सूरज धर दीवान का टिकट कट गया था और गुप्ता समाज के दबाव के कारण यशवंत गुप्ता को मिल गया था जिसमें यशवन्त गुप्ता एक निर्दलीय प्रत्याशी आदेश पाण्डेय से 337 वोटों से हार गया था, सन 2009 में ओ बी सी पुरुष हुआ था जिसमें भाजपा के ओम प्रकाश देवांगन का चुनाव संचालन कर सूरज धर दीवान ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, सन 2014 नागोराव शेष नगर किलावार्ड पुनः सामान्य हुआ जिसमें सूरज धर दीवान पुनः टिकट मांगा था किन्तु महाराष्ट्रीयन ब्राम्हण अतुल बापते के संघ परिवार के होने और सीनियर होने के कारण उन्हें टिकट मिल गया और सुरज धर दीवान का टिकट कट गया था फ़िर भी पार्टी और अमर अग्रवाल के आदेशानुसार सूरजधर दीवान ने अतुल बापते का चुनाव संचालन कर उनकी 534 वोटों से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सन 2019 में मोहल्ले वासियों ने अमर भईया से मिल कर दीपक साहू की धर्मपत्नी एकता साहू को प्रत्याशी बनाने का निवेदन किया था किन्तु देवांगन समाज के दबाव के कारण युवा मोर्चा पिछड़ा वर्ग के मनोज देवांगन की पत्नी रजनी देवांगन को टिकट मिल गया जिसमें कांग्रेस ने मात्र 150 की संख्या वाले यादव समाज को टिकट दिया,प्रियंका यादव ने 472 वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी रजनी देवांगन को हरा दिया था, इस बार पुनः सामान्य हुआ है सूरज धर दीवान पार्षद के टिकट हेतु प्रयास कर रहे है.
दावा है कि अमर अग्रवाल का आशीर्वाद मिल जाएगा तो ऐतिहासिक जीत होगी । गुप्ता समाज और देवांगन समाज को अवसर मिल चुका है दोनों ही बार हार मिली है एक बार निर्दलीय ब्राम्हण ने हराया तो एक बार कांग्रेस से यादव ने हराया। किलावार्ड में छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज को कभी भी भाजपा से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है इस बार छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज के मध्य मण्डल के अध्यक्ष देवेंद्र पाठक हैं इस कारण सूरज धर दीवान को भी एक अवसर प्रदान किया जा सकता है . भाजपा से सुदर्शन रजक और अमन ठाकुर भी प्रयास कर रहे है. कांग्रेस से गजेन्द्र श्रीवास्तव, अविनाश साव और राजीव गुप्ता, आदेश पाण्डेय प्रमुख दावेदार हैं.

