चोरभट्टी के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की धारदार हथियार से हत्या

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) ।ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। बीती रात हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात लगभग 8 बजे अपनी स्कूटी लेकर घर से घूमने के लिए निकले थे। देर रात तक घर वापस न आने पर गुरुवार सुबह परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, परिजनों को गांव के पास मुर्गा फार्म हाउस के पास जहाँ अक्सर लोग शराब पीने के लिए इकट्ठा होते हैं, मनबोध यादव खून से लथपथ अवस्था में मिले। पास जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर घातक वार किया था, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूपेश बघेल सरकार ने गाईड लाईन दरों को बढ़ाने के बजाय उसमे 30ः की कमी कर दी थी, ताकि कोयला, शराब, पीएससी, महादेव ऐप धान, डीएमएफ जैसे बड़े घोटालों से आ रहे हजारों करोड़ो रुपये के काले धन को जमीनों मे खपाया जा सके:शिवरतन शर्मा

Sun Dec 14 , 2025
  बिलासपुर/कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने गाईड लाईन दरों को बढ़ाने के बजाय उसमे 30ः की कमी कर दी थी, ताकि कोयला, शराब, पीएससी, महादेव ऐप धान, डीएमएफ जैसे बड़े घोटालों से आ रहे हजारों करोड़ो रुपये के काले धन को जमीनों मे खपाया जा सके। उक्ताशय आरोप लगाते […]

You May Like

Breaking News