मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने धोखे में रखकर अपने ही पति से ब्यूटी पार्लर संचालिका की शादी करा दी थी,आरोपी दंपती गिरफ्तार

 

आरोपी का नाम – 01.संजय कुमार चौधरी पिता कृष्ण कुमार उम्र 34 वर्ष साकिन भारूखेडा थाना चोटाला जिला सिरसा (हरियाणा)

02-चित्रा कुमार पति संजय कुमार चौधरी उम्र 28 वर्ष साकिन भारूखेडा थाना चोटाला जिला सिरसा (हरियाणा), हामु अमेरी थाना सकरी

बिलासपुर । मैरिज ब्यूरो संचालित करने वाली महिला ने और किसी लड़के का प्रोफाइल बताने के बजाय धोखाधड़ी कर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती की शादी अपने ही पति से करवा दी । इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई ।जिस पर सकरी पुलिस ने मैरिज ब्यूरो चलाने वाली महिला और उसके पति की गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 29-मई को सकरी थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि ,वह वर्तमान मे विनोबानगर मे किराये के मकान मे रहती है तथा ब्युटी पार्लर का काम करती है ।सन 2024 मे प्रार्थिया के परिवार वाले गुरूघासीदास ग्रुप मे विवाह हेतु प्रार्थिया का प्रोफाईल डाले थे जिसे देखकर सतनाम मैरिज ब्युरो बिलासपुर की संचालिका चित्रा कुमारी द्वारा प्रार्थिया से संपर्क किया गया तथा संजय कुमार भारूखेडा का प्रोफाईल दिखाकर संजय के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह पठारीकापां जिला मुंगेली का मूल निवासी है एवं वर्तमान में हरियाणा में नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है एवं वहीं पर परिवार के साथ रहता है। सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्राकुमारी की बातो में विश्वास करते हुए प्रार्थिया के परिवार वाले दोनेा की शादी सतनामी समाज के रिति रिवाज के साथ गिरौदपुरी धाम में 14- दिसंबर 2024 को कराया गया। विवाह के बाद प्रार्थिया संजय कुमार के साथ हरियाणा चली गयी । दोनो संजय के परिवार के साथ रहने लगे, कुछ दिन बाद प्रार्थिया को जानकारी हुई कि संजय कुमार पूर्व से ही शादीशुदा है और उसका एक पुत्र भी है तथा वह कोई नौकरी भी नही करता है ।प्रार्थिया के पूछने पर उसके परिवार वालो ने बताया कि उसकी पत्नी अपने बच्चे को छोड़कर 3-4 साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गयी और इस समय कहाँ है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है, चूंकि संजय के पास कोई काम नहीं था तो दोनो बिलासपुर आकर विनोबा नगर में रहने लगे और तथा प्रार्थिया अपना ब्यूटीशियन का काम करने लगी प्रार्थिया को अपने पति संजय कुमार के हरकतो पर शंका होने पर संजय के मोबाइल को चेक किया । प्रार्थिया को जानकारी हुई कि मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय कुमार की पत्नी है । संजय कुमार एवं चित्रा कुमारी ने मिलकर साजिश कर प्रार्थिया को धोखे में रखकर विवाह कराया गया है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देख हुए तत्काल आरोपियो को गिरफतार कर करने निर्देशित दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपियो को अमेरी से गिरफतार किया गया । आरोपियो को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, मप्रआर मालती तिवारी की भूमिका सराहनीय रही ।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस की धमक:13 स्थायी वारंट एवं 26 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 39 वारंट तामील ,लम्बे समय से फरार विभिन्न मामलों के 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Sun Jun 1 , 2025
  *147 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया चेक* *प्रमुख बदमाशों को किया गया तलब, वारंटियों की धरपकड़* बिलासपुर । 31 मई एवं 01 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहरी थाना क्षेत्रों में […]

You May Like

Breaking News