
रेल प्रशासन के अनुसार, 4 नवंबर 2025 को निम्नलिखित ट्रेनों के प्रस्थान समय पुनर्निर्धारित किए गए हैं —
ट्रेन संख्या 18517 – कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
पूर्व निर्धारित समय: 16:10 बजे
नया समय: 21:30 बजे (5 घंटे विलंब)
(रात में रवाना होगी)
ट्रेन संख्या 18239 – गेवरा रोड-नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस
पूर्व निर्धारित समय: 18:13 बजे
नया समय: 21:43 बजे (3 घंटे 30 मिनट विलंब)
ट्रेन संख्या 18114 – बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
पूर्व निर्धारित समय: 18:50 बजे
नया समय: 21:50 बजे (3 घंटे विलंब)
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे हेल्पलाइन से अपनी ट्रेनों की ताज़ा स्थिति की जानकारी लें।
रेल हादसे के बाद संचालन पर असर
बिलासपुर रेल मंडल के सबसे व्यस्त सेक्शन में यह हादसा हुआ है, जहां रोजाना औसतन 70 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है।
मेमू और मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण एक लाइन पर ट्रैफिक पूरा ब्लॉक कर दिया गया है, जबकि दूसरी लाइन से ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक की मरम्मत और डिब्बों को हटाने में रातभर का समय लग सकता है।
इससे कोरबा, रायगढ़, पेंड्रा रोड, चांपा, और बिलासपुर के बीच चलने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी प्रभावित हो सकती है।
यात्रियों की परेशानी, स्टेशन पर अफरातफरी
बिलासपुर स्टेशन पर देर शाम सैकड़ों यात्री फंसे रहे। प्लेटफॉर्म पर अनाउंसमेंट होते रहे लेकिन ट्रेनों के प्रस्थान समय में बार-बार बदलाव से यात्रियों में असमंजस की स्थिति रही।


