
बिरनपुर घटना की सीबीआई चार्जशीट ने यह साबित कर दिया है ,अब उपमुख्यमंत्री अरुण साव को इस्तीफा देकर माफी मांगनी चाहिए़
बिलासपुर ।पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष और लोरमी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू ने रविवार को यहां कहा कि बिरनपुर घटना की सीबीआई रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि घटना कोई राजनैतिक लाभ लेने के लिए नहीं हुआ था मगर भाजपा ने इसे राजनैतिक रंग दिया ।

कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित ,प्रेसवार्ता में शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ,प्रवक्ता ऋषि पांण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन भी उपस्थित थे
प्रेस को सम्बोधित करते हुए थानेश्वर साहू ने कहा भाजपा की राजनीति साम्प्रदायिक ध्रुवी करण आधारित है, इन्हें सामाजिक सौहार्द से कोई सरोकार नही है, जिसका ताजातरीन उदाहरण बिरनपुर घटना की सीबीआई रिपोर्ट ने प्रमाणित कर दिया है ।
गत विधानसभा चुनाव पूर्व साजा विधानसभा के गांव बिरनपुर में दो बच्चों के बीच लड़ाई हुई ,जिसमे वर्तमान विधायक ईश्वर साहू का पुत्र भुवनेश्वर साहू की हत्या हो गई ,जो बाद में दो सम्प्रदाय के बीच की लड़ाई हो गई , तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने दोषियों पर कार्यवाही की ,जिसे नकारते हुए भाजपा ने राजनीतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से घटना को साम्प्रदायिक रंग दे कर राजनीतिक लाभ उठाया और कांग्रेस की जबरदस्त हार हुई
साहू ने कहा भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बीरनपुर जाकर भड़काऊ भाषण देकर माहौल को और खराब कर दिया ,उनके सामने आगजनी हुई ,भाजपा ने पूरी घटना को राजनीतिक लाभ के चश्मे देखा ,जिससे उन क्षेत्रों में आपसी भाईचारा को गहरी चोट लगी,और पूरे प्रदेश में भाजपा के नेता अपने भाषणों में केवल बिरनपुर की ही बात करते थे ,यहां तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बिना तथ्य की जानकारी लिए अपने भाषणों में बिरनपुर की घटना को देश से जोड़ने में कमी नही की ।
साहू ने कहा कि दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति तब बनी जब मृतक भुवनेश्वर के पिता विधायक ईश्वर साहू ने अंजोर यदु नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया जबकि सीबीआई की रिपोर्ट में अंजोर यदु का नाम तक नही है।
साहू ने कहा कि सीबीआई की जांच की बिंदु भी केंद्र सरकार ने तय किया किन्तु सीबीआई ने विशेष अदालत में जो अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है उसमें पाया है कि ” घटना में कोई राजनैतिक षड्यंत्र नही था,यह दो बच्चों के बीच शुरू हुआ ,एक मामूली झगड़ा था,जिसने खूनी रूप ले लिया ।
साहू ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव और पुत्र की हत्या की सहानुभूति पर विधायक बने ईश्वर साहू नैतिक रूप से पद में रहने का अधिकार खो चुके है , अरुण साव और ईश्वर साहू ने जिस तरह का खेल रचा वह सभ्य समाज को तोड़ने वाला है ,कांग्रेस पार्टी उनसे तत्काल पद से इस्तीफे की मांग करती है ,साथ ही देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अपने भाषण में गलत बयानबाज़ी के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sun Oct 5 , 2025
*बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा माह के प्रथम रविवार को 10 मिनट सेनानियों के नाम कार्यक्रम के तहत आज 5 अक्टूबर प्रथम रविवार प्रातः 10 बजे नगर के महान क्रांतिकारी गोवा मुक्ति के ध्वज वाहक स्व डॉ भगवान दास टहलियानी के व्यक्तित्व व कृतित्व […]