कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की 3 साल पूर्व हत्या का एक आरोपी वाराणसी में गिरफ्तार,यूपी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

बिलासपुर । सकरी में क्षेत्र में बिलासपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की तीन साल पहले हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने 3 साल पहले इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने फरार बदमाश के सिर पर 5000 हजार का इनाम रखा है। इस मामले में 21 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है वहीं कुछ की कोर्ट से जमानत भी हो चुकी है।

 मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ की फील्ड यूनिट टीम ने शुक्रवार की रात फत्तेपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा, दो कारतूस और 200 रुपये जब्त किया है।

 आरोपी के खिलाफ सकरी के अलावा बिहार, नोयडा और वाराणसी में हत्या, लूट, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। वाराणसी के बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान वहां पर वाराणसी एसटीएफ फील्ड यूनिट के एसआइ शहजाद खान की टीम पहुंची। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इनामी अपराधी इस रास्ते से गुजरने वाला है। इसे देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पैदल ही कपसेठी से बड़ागांव की तरफ आ रहा है।पुलिस के इशारा करने पर वह भागने लगा। उसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनय कुमार द्विवेदी ऊर्फ बासू उर्फ गुरुजी बताया। कहा, वह चित्रकूट के मानिकपुर थाना अंतर्गत चमरौहा गांव का निवासी है। उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक लाख के इनामी के बुलाने पर जा रहा था प्रतापगढ़

बिलासपुर जिले के सकरी थाने में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित किया है। इसी के बाद से वह पुलिस से बचते हुए अलग-अलग जगहों पर रह रहा है। एसटीएफ की पूछताछ में बताया प्रतापगढ़ में एक लाख के इनामी एजाज के बुलाने पर वह वाराणसी आया था।

पुलिस कर रही थी तीन साल से तलाश

हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की दिसंबर 2022 में सकरी बाइपास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने संजू के भाई कपिल त्रिपाठी, उसके पति जयनारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी और उसकी मुंहबोली बहन और जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कपिल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच शूटर दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी, प्रसुन गुप्ता और उसके साथी फरार होने में कामयाब हो गए। कुछ दिन बाद पुलिस ने दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी और प्रसुन को गिरफ्तार कर लिया था।

 अब तक 21 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस ने इस केस में कपिल त्रिपाठी के साथ ही उसके पिता जयनारायण त्रिपाठी, पत्नी सुचित्रा त्रिपाठी, मुंह बोली बहन कल्याणी, जीजा भरत तिवारी आशीष तिवारी, रवि तिवारी रिश्तेदार और उसके सहयोगी दोस्तों में प्रेम श्रीवास, सुमीत निर्मलकर, अमन गुप्ता, राजेंद्र सिंह ठाकुर, केदार सिंह और रवि सिंह के साथ ही उत्तरप्रदेश के वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम कमौली निवासी सावन पाठक (22), उत्तरप्रदेश बनारस के अभिषेक मिश्रा, बनारस निवासी वाल्मिकी उर्फ पप्पू दाढ़ी (38) और ताबिज अंसारी समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

साथी को मिल  चुकी है जमानत


हत्याकांड के सहआरोपी रवि सिंह ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमें बताया कि उसे संजू त्रिपाठी की हत्या की जानकारी नहीं थी। वह रायपुर जाने के लिए निकला था, तभी केदार सिंह का फोन आया और वह साथ ले जाने के लिए बोला। उसने चकरभाठा स्थित KIA शो रूम के पास मिलने की बात कही। जब वह शो रूम के पास पहुंचा तो वहां केदार सिंह के साथ कपिल त्रिपाठी भी था। दोनों उसके साथ रायपुर जाने के लिए निकल गए। तब उसे यह नहीं पता था कि संजू त्रिपाठी की हत्या हो गई है और कपिल आरोपी है। पुलिस ने रवि सिंह को बिना किसी आधार के हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने आरोपी रवि सिंह को जमानत दे दी थी।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जब एक हेड कांस्टेबल को खुद की एफआईआर दर्ज करवाने में 70 दिन प्रतीक्षा करनी पड़ी ,कूट रचना कर हेड कांस्टेबल की जमीन को किसी ने किसी और के नाम रजिस्ट्री करा देने का मामला   

Sun Jul 6 , 2025
 आई जी के समक्ष अर्जी लगाने के बाद दर्ज हुई एफआईआर ,एक गिरफ्तार      बिलासपुर। पुलिस विभाग के एक हेड कांस्टेबल को जमीन धोखाधड़ी की शिकायत के बाद एफ आई आर दर्ज करवाने में 70 दिन लग गए । हेड कांस्टेबल ने एफ आई आर नहीं होते देख आई […]

You May Like

Breaking News