
बिलासपुर । मौलवी बनकर मुरादाबाद से बिलासपुर आए शख्स ने ताला पारा में किराए के मकान में रहते हुए ऐसा जलवा दिखाया कि मौलवी गिरी छोड़कर बिरयानी दुकान खोल दिया । किराए के मकान में रहने वाले मौलाना की बिरयानी दुकान ऐसी चली कि अपने भाइयों को बुलाकर शहर में 3 स्थानों पर बिरयानी दुकान खोल दी । पैसा बरसने लगा ।उसने कई मकान बनवा लिए लेकिन घर में किचकिच शुरू हो गई । घर में पत्नी से मारपीट और प्रताड़ना रोज का काम हो गया । हैवानियत ऐसी कि पत्नी से मारपीट के बाद पत्नी को गर्म आयरन से दागा उसके बाद टायलेट साफ करने वाले हार्पिक को पिला दिया । पत्नी की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गया। वहां मृत घोषित कारण पर मौलाना ने चुपचाप बिना किसी को बताए पत्नी की लाश को वाहन से मुरादाबाद अपने गांव ले जाकर दफन करवा दिया ।
बात फैलते देर नहीं लगती । मोहल्ले में खुसुर फुसुर शुरू हुई और बड़ी संख्या में स्वजातीय लोग सिविल लाइन थाना में पहुंचकर पुलिस से मामले की जांच की मांग की । पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मौलाना ने पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर गर्म आयरन से जलाया और अंत में जब वह सात माह की गर्भवती थी, उसे ज़हर के रूप में हार्पिक पिलाकर मार डाला। सिविल लाइन पुलिस ने बिहार पुलिस को सूचना देकर मृतका की लाश कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया ।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतिका के साथ मारपीट करने ,शरीर पर चोट होने का उल्लेख है।
पहले तो यह मामला सामान्य मौत समझकर दफना दिया गया था, लेकिन जब मृतका के परिजनों ने संदेह जताया तो पुलिस ने अदालत से अनुमति लेकर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि महिला की मौत हार्पिक पिलाए जाने और शरीर पर गंभीर चोटों की वजह से हुई थी।
मौलाना ने छुपाई थी सच्चाई, कहा- तबीयत ज्यादा खराब हो जाने से हुई मौत
मौलाना ने परिजनों को यह बताकर गुमराह किया था कि उसकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मगर जब परिजनों ने महिला के शरीर पर जलने और मारपीट के निशान देखे तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के साथ यह अपराध सुनियोजित ढंग से किया गया और साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गई। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Aug 5 , 2025
*बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय जन चेतना के संवाहन श्रद्धेय बैरिस्टर स्व ई राघवेन्द्र राव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये अपने संदेश में तत्कालीन कलेक्टर एवं सेनि.वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुशील त्रिवेदी ने कहा कि सबसे पहिले मै बैरिस्टर राघवेंद्र […]