तालापारा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया

शहर के वरिष्ठ चिकित्सको ने दी अपनी सेवाएं

बिलासपुर।नूरानी मस्जिद रमजानी बाबा दरगाह सामुदायिक भवन तालापारा में आज आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। तालापारा की पार्षद श्रीमती असगरी बेगम तथा पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन(छोटे पार्षद) की पहल पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने आज निशुल्क जांच शिविर में अपनी सेवाएं दी जिसमें हृदय की जांच, दांतों की जांच ,आंखों की जांच , मांसपेशियों तथा हड्डियों का परीक्षण,बच्चों के लिए निशुल्क ओपीडी परामर्श एवं ब्लड टेस्ट किया गया । साथ ही पैरों एवं मांसपेशियों तथा विभिन्न रोगों के निवारण हेतु यहां पर डॉक्टर उपलब्ध थे । आज डॉक्टर समर्थ शर्मा ,डॉक्टर श्रीकांत गिरी, डॉक्टर आरके कश्यप ,डॉक्टर ज्योति आचार्य कश्यप, डॉक्टर विशाल चौधरी ने यहां पर मरीजों का परीक्षण किया एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन दिया।

तालापारा, मिनी माता नगर जैसे स्लम 1और गरीब जनता के लिए शहर के वरिष्ठ डाक्टरो द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण व दवा वितरण अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, क्योंकि आज कल की मंहगाई मे जांच और दवाई का खर्च गरीब जनता द्वारा वहन करना कठिन हो गया है। इस आयोजन मे विशेष योगदान श्री संजय मतलानी “HOPE उम्मिद सामाजिक संस्था” एवं नर्सिंग छात्राओं का रहा पूरे आयोजन का संचालन व मरीजों के परिक्षण मे सहयोग प्रदान किया। आयोजन को सफल बनाने मे शेख निजामुद्दीन दुलारे, शेख अलिमुद्दीन, सफिक साबरीन, सब्बू, आदिल, सलीम, छोटू, अनुराग, ममता ज्योति का योगदान रहा, आयोजन मे क्षेत्र की सभी बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की उपस्थिति रही।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिस बोरकर और मजूमदार कंपनी को राज्य सरकार ने 4c एयरपोर्ट फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का ठेका दिया उसने आज तक किसी से बात तक नहीं की 

Sun Jul 27 , 2025
महज एक लाख रुपए के टेंडर में क्या सर्वे करेगी यह कंपनी  मुख्य सचिव ने हाई कोर्ट में 3 सप्ताह में इसकी रिपोर्ट आने का दावा किया है कहीं एक फर्जी रिपोर्ट के सहारे बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट को ना बनाने की साजिश तो नहीं   बिलासपुर २७ जुलाई हवाई […]

You May Like

Breaking News