कांग्रेस ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ खोला मोर्चा, दो मई को अपोलो अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक   न्याययात्रा निकालने का ऐलान,आमसभा भी

 बिलासपुर !ज़िले में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था सहित फर्जी डिग्रीधारी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम और अपोलो प्रबन्धन के खिलाफ एफआईआर करने की मांग, छत्तीसगढ़ शासन की आयुष्मान योजना को सभी सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में लागू करना एवं विदेश से मेडिकल की डिग्री धारी डाक्टरो की डिग्री की जांच एवं भारत मे ऐसे डॉक्टरों की पंजीयन के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य रुप से हो ,ऐसे अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित विषयो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अपोलो हास्पिटल से क्लेक्ट्रेट तक “स्वास्थ्य सेवा न्याय यात्रा 2 मई “ को निकलेगी और नेहरू चौक में एक आम सभा होगी , न्याय यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नेता शामिल होंगे , न्याय यात्रा के पूर्ब २४ अप्रैल को कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा !

ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने  उक्त जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत के विभिन्न प्रान्तों से बड़ी संख्या में युवा यूक्रेन, कजाकिस्तान,रशिया सहित अन्य देशों से मेडिकल की डिग्री लेकर आते है और सरकारी , गैर सरकारी अस्पतालों में या निजी रूप में क्लिनिक खोलते है ,पर भारत सरकार क्या उनकी डिग्री ,उस मेडिकल कालेज की वैधता की जांच करती है? क्या भारत सरकार के पास ऐसे कॉलेज या विश्वविद्यालय की सूची है जो अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर सूचीबद्ध है? , क्या भारत सरकार विदेशो से मेडिकल की डिग्री प्राप्त डॉक्टरों को भारत मे प्रैक्टिस ,नौकरी करने के लिए कोई प्रक्रिया या परीक्षा पास करना होता है या उन्हें भारत सरकार द्वारा कुछ दिनों की मेडिकल की वर्कशॉप कराने की व्यवस्था है?

विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी विदेशी डिग्री प्राप्त डॉक्टरों की डिग्री की जांच ,अनिवार्य हो ,इसके लिए मेडिकल बोर्ड के माध्यम से विषय विशेषज्ञों की टीम से जांच कराई जाए ,और सन्तुष्ट होने के बाद उन्हें अनिवार्य रूप से प्रोबेशनरी पीरियड में रखा जाए फिर प्रैक्टिस करने की अनुमति हो ,ऐसे डॉक्टर कस्बाई क्षेत्रों में क्लिनिक खोल लेते है और आम जनता विदेश से पढा समझ कर इलाज कराते जिससे कोई परेशानी भी हो सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपोलो प्रबन्धन छत्तीसगढ़ शासन की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को मान्य नही करता ,जबकि बीपीएल धारक भी अपोलो में इलाज के लिए हकदार है पर आर्थिक कमजोरी और आयुष्मान योजना न होने से वह इलाज के बिना ही दम तोड़ देता है, अपोलो प्रबन्धन की बनने में सरकार ने कम दर पर सारी सुविधाएं दी पर आज वही अपोलो सरकारी योजनाओं की अनदेखी कर रहा है ,इससे भी बड़ी बात है छत्तीसगढ़ सरकार अपनी ही आयुष्मान योजना को लागू नही करा पा रही है ,जबकि छत्तीसगढ़ सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि आयुष्मान योजना को अपोलो सहित सभी अस्पतालों में आयुष्मान योजना को लागू कराए ,क्योकि आयुष्मान योजना एक बीमा योजना है ,जिसमे जन संख्या और बीमार की दर से प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक निश्चित अंश बीमा कम्पनी के पास जमा की जाती है जबकि चंद हॉस्पिटल ही आयुष्मान योजना को लागू करेंगे तो बहु संख्यक वर्ग इसके लाभ से वंचित हो जाता है क्योंकि मरीजो और पर्याप्त अस्पतालों में समानुपात की कमी है।

ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल में अप्रैल 2006 से मार्च 2007 तक पदस्थ फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम ने पूर्व विधान सभा स्पीकर स्व पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी के हार्ट का आपरेशन किया और कुछ दिनों बाद उनकी मृत्यु ही गई ,इस तरह अन्य सात लोगो का आपरेशन उक्त डॉक्टर द्वारा किया गया और सभी की मृत्यु हो गई ,पर अपोलो प्रबन्धन ने फर्जी डॉक्टर को कानून के हवाले करने की जगह उसे अपोलो से जाने दिया,अपोलो प्रबन्धन कहता है कि हेड आफिस चेन्नई से उसकी नियुक्ति हुई है , जबकि नियुक्ति चेन्नाई से या किसी अन्य जगह से हो, जॉइनिंग के समय सभी डिग्री उस संस्था द्वारा जांच की जाती है और सन्तुष्ट होने के बाद ही नियुक्ति दी जाती है ,किन्तु अपोलो ने या तो फर्जी डॉक्टर की डिग्री देखी नही या फिर जानते हुए भी नियुक्ति दी गई ,दोनो ही स्थिति में अपोलो प्रबन्धन की गैर जिम्मेदारी झलकती है।

केशरवानी ने कहा कि क्या अपोलो प्रबन्धन का एक बीमार व्यक्ति को स्वस्थ्य करने की नैतिक जिम्मेदारी नही है?

अपोलो जैसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में खुले तौर पर एक फर्जी डॉक्टर कि नियुक्ति होता है तो फिर मरीज किस विश्वास से हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाएगा ? गम्भीर मरीज तो केवल असली -नकली के फेर में मर जायेगा क्योकि मरीज को जब इस बात का विश्वास होता है कि इलाज करने वाला डॉक्टर अनुभवी और तजुर्बेकार है तो मरीज अपने आत्मविश्वास में 50% ठीक हो जाता है ।ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि 24 अप्रैल को अपोलो से नेहरू चौक तक निकलने वाली न्याय यात्रा अब 2 मई को निर्धारित स्थल और समय पर निकलेगी ,नेहरू चौक में आमसभा होगी ।


24 अप्रैल को कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर बिलासपुर को अपोलो प्रबन्धन ,फर्जी डॉक्टर पर एफआईआर करने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना लागू करने सहित लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के ख़िलाफ़ एक बार फिर ज्ञापन दिया जाएगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम में आयोजित सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में बिलासपुर की 5 महिला खिलाड़ियों का सलेक्शन

Sun Apr 20 , 2025
बिलासपुर। सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप, जो कि असम गोवा हाटी में इंदिरा गांधी एथलीट स्टेडियम में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित हो रही है जिस मैं बिलासपुर रग्बी फुटबॉल बिलासपुर के 5 महिलाओं का सेलेक्शन हुआ है। जिसमें अपूर्वा सिंह ठाकुर ,आभा निधि सिंह ,सुकृता यादव ,जागृति आर्मो शमिल […]

You May Like

Breaking News