जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में उगता सूरज चुनाव चिन्ह से लड़ रही प्रत्याशी युवा अधिवक्ता हेमलता जयकिशन साहू बसपा गोगपा के समर्थन से एक तरफा जीत की ओर बढ़ रही

बिलासपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आगामी 20 फरवरी को होने जा रहे द्वितीय चरण के चुनाव जिला पंचायत सदस्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में जातिगत वोट निर्णायक सिद्ध हो सकता है ।

इस निर्वाचन क्षेत्र में साहू ,कुर्मी और अजा के वोटर की संख्या ज्यादा है लेकिन तीन कुर्मी प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने के कारण कुर्मी मतदाओं का वोट बंट जाने की संभावना है इसका लाभ साहू प्रत्याशी को मिलेगा ।

साहू उम्मीदवार के रूप में युवा अधिवक्ता हेमलता साहू चुनाव लड़ रही है इनके पति जय किशन साहू भी अधिवक्ता है तो पिता लवकुश साहू हाईकोर्ट अधिवक्ता है। यही नहीं उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर लड़ रही सशक्त प्रत्याशी हेमलता साहू का मायका और ससुराल दोनों इसी निर्वाचन क्षेत्र में जिसका पूरा लाभ हेमलता साहू को ही मिलता दिख रहा है।

बहुजन समाज पार्टी के वोटरों की बहुलता भी इस निर्वाचन क्षेत्र में है और बसपा के पूर्व विधायक इ रामेश्वर खरे भी बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हेमलता साहू के पक्ष में लगातार प्रचार और जनसंपर्क करते हुए दिखाई दे रहे है जिसके फायदा निश्चितरूप से हेमलता साहू को मिल सकेगा
.जिला पंचायत क्षेत्र क्र 01 बेलतरा,बिलासपुर के कार्यकर्ता/मतदाता बसपा+गोड़वाना गणतंत्र की संयुक्त प्रत्याशी हेमलता-जयकिशन साहू अधिवक्ता (पुत्री लवकुश सा,हू अधिवक्ता छग हाईकोर्ट को क्षेत्र के मतदाता नोटों की गड्डी भेट कर चुनाव में सफलता के लिए हौसले बुलंद कर, परिवर्तन का आगाज कर रहे हैं। प्रत्याशी हेमलता जयकिशन साहू का नेवसा मायका और सेलर ससुराल होने से हेमलता-जयकिशन को बेटी व बहु दोनों होने का अच्छा समर्थन मिल रहा है,,, वही साहू समाज के एकमात्र प्रत्याशी होने से समाज के वोटरों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है । वह चुनाव में एक तरफा जीत की ओर अग्रसर है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पार्टी हाईकमान ने प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी दी तो उसका जरूर निर्वहन करूंगा : टी एस सिंहदेव

Mon Feb 17 , 2025
बिलासपुर ।  पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि यदि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी दी तो उसका वे निर्वहन करेंगे।  पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय के निवास में पहुंचे श्री सिंहदेव ने कहा  कि स्थानीय चुनाव पर सरकार का प्रभाव रहता है लेकिन भाजपा सरकार को […]

You May Like

Breaking News