* नगर सेना भर्ती प्रक्रिया में अपात्र लोगो को अनियमिता पूर्वक भर्ती की जांच करने, भर्ती को निरस्त करने और प्रक्रिया को दूषित करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को लिखा पत्र*

बिलासपुर- कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर संभागीय नगर सेना भर्ती 19.09.2024 से 04.10.2024 तक आयोजित भर्ती में संबंधित अधिकारियों द्वारा उंची कूद सहित अन्य शारीरिक दक्षता में लगभग 100 अपात्र लोगों को लेने-देन कर नम्बर बढ़ाने की शिकायत करते हुए उक्त भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष जांच करते हुए रद्द करने की मांग की एवं अपात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें मौका देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। विधायक अटल श्रीवास्तव ने पत्र के साथ उनकों प्राप्त सबूत के कागज भी प्रेषित किया है, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विधायक के पास पहुंचे थे।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा जिस तरह राजनांदगांव पुलिस भर्ती में धांधली और भ्रष्टाचार हुआ है उसी तरह बिलासपुर संभागीय नगर सेना भर्ती प्रक्रिया में भी किया गया है। छत्तीसगढ़ में नवयुवक एवं बेरोजगार इस भर्ती से आस लगाये बैठे थे उन्हें निराशा हाथ लगी है। पत्र के माध्यम से विधायक ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से जॉच कराने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाही करने की मांग की है.

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और- डिप्टी एजी के साथ महाकुम्भ में कॉटेज बुक कराने के नाम पर 69 हजार की ऑनलाइन ठगी !,चकरभाठा पुलिस कर रही जाँच *

Thu Jan 16 , 2025
बिलासपुर। हाईकोर्ट के एडिशनल एजी- डिप्टी एजी भी फंसे साइबर ठगों के झांसे में आ गए। पूरी दुनिया में एक ओर जहां आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 मेले की धूम मची है। तो वहीं दूसरी तरफ सायबर ठग भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं । तमाम माध्यमों से सायबर […]

You May Like

Breaking News