कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ कार्यकर्ताओं को लेकर निकाली नामांकन रैली*

 नामांकन रैली में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता

– बिलासपुर। नगर निगम चुनाव 2025 में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर विजय पाण्डेय ग्रामीण विजय केशवानी विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व सभापति शेख नजरूद्दीन पूर्व सांसद इग्रीड मैकलाउd पूर्व विधायक रश्मि सिंह पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर अशोक अग्रवाल अनिल टाह प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय महेश दुबे राजेश पाण्डेय शिवा मिश्रा की उपस्थिति में सभी 70 वार्ड के घोषित पार्षद प्रत्याशियों एवं पूर्व पार्षद जिला, ब्लॉक, प्रदेश, बूथ सेक्टर पदाधिकारियों के साथ गाजा बाजा पटाखे के साथ शास्त्री चौक से रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से कोतवाली चौक गोल बाजार चौक सदर बाजार चौक राघवेन्द्र भवन चौक पंडित देवकीनंदन दिक्षित चौक पोस्ट ऑफिस चौक नेहरू चौक होते हुए कांग्रेस भवन नामांकन रैली पहुंची जहा सभा को जिला शहर अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व महापौर एवं महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने संबोधित किया।
नांमाकन रैली का स्वागत प्रत्येक चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे एवं फूल माला पहनाकर रैली में शामिल हुए।

नामांकन रैली के पहले महापौर प्रत्याशी प्रमोद ने आज पुनः निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर एक सेट पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय भी विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। सभी पार्षदो ने भी अपना नामांकन फार्म जमा किया।

रैली में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेनन विनोद साहू अरविंद शुक्ला मोती थारवानी लक्ष्मी साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम शेरू राजू यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेश पिंकी बत्रा पूर्व शहर अध्यक्ष सीमा पाण्डेय सावित्री सोनी संध्या तिवारी स्वर्णा शुक्ला प्रियंका यादव बद्री यादव समीर अहमद राकेश शर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री देवेन्द्र सिंह प्रदेश सचिव पंकज सिंह मोनू अवस्थी सुधांशु मिश्रा आशुतोष शर्मा ऋषि पाण्डेय हाफिज मोहम्मद दुलारे भाई पवन साहू एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि कांग्रेस की नेताओं का आर्शीवाद मुझे प्राप्त हुआ मुझे महापौर का प्रत्याशी बनाया गया उसके लिए मैं केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं बिलासपुर की जनता का सेवा करने का अवसर जनता ने मतदान के दिन आर्शीवाद देकर मुझे दिया तो मैं जनता के सपनों का बिलासपुर बनाने की कोशिश करूंगा। जनता का आर्शीवाद मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*भाजपा ने नामांकन रैली में किया शक्ति प्रदर्शन,नामांकन रैली में डिप्टी सीएम सहित जिले के विधायक ओर नेता हुए शामिल*

Tue Jan 28 , 2025
 बिलासपुर।नगर निगम  चुनाव को लेकर आज भाजपा के महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक रूप से रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किए शास्त्री स्कूल मैदान से निकली रैली में भाजपा प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ चुनावी जलसा किया भाजपा के इस रोड शो में जिले के वरिष्ठ नेताओं […]

You May Like

Breaking News