शासकीय कार्य में बाधा करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले 5 फरार आरोपी चढ़े कोटा पुलिस के हत्थे

नाम आरोपी :–

01. रामेश्वर बंजारे पिता कार्तिक राम बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा

2. प्रकाश मधुकर पिता भुरवा राम उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरिया 3. पंकज खांडे पिता श्याम सुंदर खांडे उम्र 20 वर्ष निवासी सेमरिया 4. सनत मधुकर पिता भुरवा राम उम्र 37 वर्ष निवासी सेमरिया 5. धन्नू पाटले पिता साधे लाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा

बिलासपुर। चेतना अभियान के तहत सभी अपराध पर नियंत्रण कार्यवाही हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह  द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 01.06.2025 को प्रार्थी विवेक देवांगन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा (कोटा वन वृत) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.06.2025 को ग्राम सेमरिया में अवैध रूप से कुछ व्यक्ति सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे की सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापामारी की कार्यवाही के दौरान आरोपियों के द्वारा गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाला गया है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है। जिस पर निर्देशानुसार श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों 01. दिनेश ध्रुव पिता अंधियार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा 02. नील कुमार घृतलहरे पिता मोहित राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बांधा थाना तखतपुर 3. भुरवा उर्फ अंधियार सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 55 वर्ष 4. शकुन बाई गोड पति तम्पाल सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । प्रकरण में विवेचना दौरान प्रकरण के फरार आरोपी 1. रामेश्वर बंजारे 2.प्रकाश मधुकर 3. पंकज खांडे 4.सनत मधुकर 5.धन्नू पाटले सभी निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल , आरक्षक 252 जलेश्वर साहू का विशेष भूमिका रही।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय मंत्री  तोखन साहू से मिला उरांव समाज का प्रतिनिधिमंडल; ‘संसारी उरांव’ को अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित करने की मांग रखी

Tue Jul 29 , 2025
बिलासपुर। उरांव समाज, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) का एक प्रतिनिधिमंड केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू से शिष्टाचार भेंट कर छत्तीसगढ़ राज्य की अनुसूचित जनजातियों की सूची में “संसारी उरांव, सन्सारी उरांव एवं सनसारी उरांव” को सम्मिलित करने का विनम्र अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंत्री  सौंपे गए निवेदन […]

You May Like

Breaking News