
बिलासपुर : धरती पर जन्मलिए मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो दुसरे प्राणियों की मदद व उसकी जान बचाने में समक्ष है। गौ वंशों की आजकल सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों तथा आम नागरिकों ,वाहन चालकों को हो रही परेशानी को ध्यान में रख भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश सूर्या ने गौ-माता के प्रति अपना प्रेम व सेवा भाव को प्रकट करते हुए मस्तूरी क्षेत्र में सड़कों पर विचरण करने वाले गौ वंशों के गले में रेडियम बेल्ट लगाने का अभियान चलाकर वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने और गौ वंशों की जान बचाने में लगे हुए है।
चंद्र प्रकाश सूर्या स्वास्थ्य समिति के सभापति प्रति. एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं, ने बताया कि गौ रक्षा व उनकी सेवा हम सब का दायित्व है।
साथ गौ माता की जीवन रक्षा भी हमारा परम कर्तव्य है, इस बात की चिंता करते हुए युवा साथियो के साथ, नेशनल हाईवे रोड पर, गाय माता के पैर में एवं गर्दन में रेडियम पट्टी लगाया गया, जिससे सडक दुर्घटना से गौ माता को बचाया जा सके सूर्या का कहना है कि यह कार्य सतत चलता रहेगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Oct 13 , 2025
बिलासपुर/जम्मू- । जम्मू के गुलशन पुलिस ग्राउंड स्थित ऑडिटोरियम में शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान द्वारा भव्य “श्री अरविंदो सम्मान समारोह 2025” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आई 13 प्रतिभाओं को श्री अरविंदो सम्मान तथा संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं को शाश्वत पवन सम्मान से अलंकृत […]