*छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और- डिप्टी एजी के साथ महाकुम्भ में कॉटेज बुक कराने के नाम पर 69 हजार की ऑनलाइन ठगी !,चकरभाठा पुलिस कर रही जाँच *

बिलासपुर। हाईकोर्ट के एडिशनल एजी- डिप्टी एजी भी फंसे साइबर ठगों के झांसे में आ गए। पूरी दुनिया में एक ओर जहां आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 मेले की धूम मची है। तो वहीं दूसरी तरफ सायबर ठग भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं । तमाम माध्यमों से सायबर ठग कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं।
सबसे अधिक ऑनलाइन ठगी होटल और कॉटेज बुकिंग के नाम पर की जा रही है।

ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में देखने को मिला है। जहां सायबर ठगों ने हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी को भी चूना लगा दिया। ये पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, चकरभाठा थाना में हाईकोर्ट के एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे ने सायबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि कुंभ मेले जाने पर रुकने के लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग करने की सोची।इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग के लिए विकल्प तलाश किया। फिर दिए गए एक नंबर पर बात की और उन्हें कॉटेज के फोटो भेजे गए। कॉटेज पसंद आने पर उन्होंने इसकी बुकिंग कर ली।शिकायत के अनुसार उन्हें एडवांस में 69 हजार रुपए भेजने को कहा गया। बताए गए अकाउंट में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में वह वेबसाइट गायब हो गया और नंबर भी बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने कहा कि ठगी के मामले में पीए के माध्यम से कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर सायबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई है।

जिसके बाद अपराध दर्ज करने के लिए आज पीड़ितों को विस्तृत जानकारी और आवेदन के साथ बुलवाया गया था। प्रार्थियों के थाना आने  उनके बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगों ने वन विभाग के इंजीनियर से 78 लाख रुपए झटक लिए

Thu Jan 16 , 2025
अंबिकापुर।(अशरफी लाल सोनी की रिपोर्ट) ठगों ने विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर वन विभाग के एक  इंजीनियर से 78 लाख रुपए की ठगी कर ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है  ठगी  की यह वारदात  सुनियोजित  लेकिन अजीबोगरीब तरीके से हुई, जिसमें ठग […]

You May Like

Breaking News