
* बेलतरा विधान सभा के नगर निगम के 12 वार्डो के लिए मण्डल और सेक्टर गठन के लिए बनाये गये प्रभारी –
बिलासपुर ! बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के १८ वार्ड में से १२ वार्ड में मण्डल व सेक्टर कमेटी के गठन हेतु मोपका के ठाकुर देव परिसर में ब्लॉक कांग्रेस बेलतरा की अति आवश्यक बैठक की गई जो जिला कांग्रेस अध्यक्ष व बेलतरा विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय केसरवानी की अगुवाई में संपन्न हुआ !
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब हमें कांग्रेस को ज़मीनी स्तर में सक्रिय और मज़बूत करना है चुनाव से पहले बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी व मंडल कमेटी पावरफुल होगी इसके पदाधिकारी से प्रदेश कांग्रेस के संपर्क में होगी तथा भाजपा के करनी और कथनी को जन-जन के बीच ले जाकर भाजपा का पर्दाफाश करने की बात कही ! कांग्रेस अध्यक्ष ने सेक्टर व मंडल कमेटी की गठन का प्रक्रिया बताया तथा इसमें सभी वर्गों की प्रतिनिधित्व की बात की तथा 21 सदस्यों वाली इस कमेटी में अजा.अनजा.पिछड़ा वर्ग अल्पसख्यक व महिलाओं सहित सभी वर्गों को उचित समावेश करने तथा ५० प्रतिशत युवा वर्गों को जोड़ने की बात कही।
इस कमेटी में अध्यक्ष , १ कोषाध्यक्ष , १ सोसल मीडिया संमनवयक के अलावा ३ उपाध्यक्ष , ३ सचिव , ३ सहसचिव , ९ कार्यकारिणी के सदस्य होंगे ! इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी देवेंद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देश व कमेटी के शीघ्र गठन की बात कही ! इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में ब्लॉक प्रभारी जगदीश कौशिक राजेंद्र साहू ( डब्बू) भुनेश्वर यादव, साखन दरवे लक्ष्मी गहवाई ने बात रखी कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी व आभार पार्षद मोहन श्रीवास ने माना, बैठक में विनोद साहू, श्रीमती संध्या तिवारी, पवन शाहू कु. नंदनी दर्वे,श्रीमती रजनी साहू,निर्मला टर्रे,भगवंतीन यादव,पूर्णिमा साहू,दुवसीया केवट,मदन पांडेय, सुजीत यादव,एल धर्मा राव, अजय कापसे,सुधांशू मिश्रा,कमल बच्छ, अजय काले, रामरतन, रामदास, पवन साहू, राम प्रकाश, अशोक सूर्यवंशी मुकुंद साहू ,अविनाश केवरा, मनीष सेंगर,माखन दर्वे, ओमप्रकाश,हरिश सूर्य,अनिल केवरा,दिलीप चंद्राकर,कमलेश मानिकपुरी,सुनील सोनकर अशोक सूर्यवंशी, उदल सूर्यवंशी, प्रहलाद सिंह चौहान, पुरुषोत्तम, दीपेश, राव भूपेंद्र यादव, फेकू लाल सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र श्रीवास, राम प्रकाश साहू, सत्तार खान, चंद्र कुमार निर्णेजक, सोनाराम देवांगन, बजरंग बंजारे,रामायण साहू, सोमू ,दुर्गा कुर्रे, सचिन कश्यप,इतवारी लाल साहू, रामगोपाल, इंद्र प्रताप सिंह, इतवारी ,संजय पवन साहू, सहित बड़ी संख्या में महिला व कांग्रेस जन उपस्थित थे।
* गौ रक्षा के लिए गौ माता की पूजा
सड़कों में हो रहे गायों की दुर्घटना से चिंतित कांग्रेस जन आज मोपका की बैठक के दरम्यान गांव संरक्षण एवं संरक्षित की कामना करती गौ माता की पूजा अर्चना की। जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह अपने मवेशी को सड़क पर ना छोड़े। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती संध्या तिवारी, कु नंदिनी दर्वे प्रत्याशी रजनी साहू पूर्णिमा साहू, राजेंद्र साहू, तथा कांग्रेस जनों ने गौ माता की पूजा आरती उतारी।
बॉक्स/
* बेलतरा क्षेत्र निगम के 12 वार्डो के लिए प्रभारी नियुक्त
सेक्टर गठन के लिए के बेलतरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निगम के 12 वार्ड के लिए नियुक्त किया गया हैं। इसमें वार्ड 13 के लिए मनीष गढ़ेवाल,वार्ड 14 फदाहाखार के लिए भुवनेश्वर यादव वार्ड 47 के लिए रामायण साहू सुखसागर कुर्रे, वार्ड 48 के लिए संजय भास्कर, परमेश्वर सूर्यवंशी, वार्ड 50 कमलेश मानिकपुरी, अजय कापसे, वार्ड 51और 52 के लिए श्रीमती संध्या तिवारी, कु नंदनी दर्वे ,वार्ड 49 शेर सिंह, कमल कश्यप, वार्ड 58 सुनील सोनकर, अंकिता प्रजापति, वार्ड 64 अजय यादव विक्की, तथा वार्ड 68 के लिए धनंजय यादव, कमल बच्छ को प्रभारी बनाए गए इन 12 वार्डो के लिए इंजी. लक्ष्मी गहवई को समन्ययक बनाया गया। प्रभारी को दो दिन में अपनी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को भेजने को कहा गया है।
