भाजपा कार्यालय में अमर ने ली पार्षद प्रत्याशियों की समीक्षात्मक बैठक*

बिलासपुर। जिला भाजपा कार्यालय में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने नगर निगम बिलासपुर के सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर चुनाव कैंपेनिंग की समीक्षा की कल बिलासपुर निगम क्षेत्र में हुए सी एम विष्णुदेव साय के रोड शो और आमसभा के दूसरे दिन ही सभी प्रत्याशियों को जिला मुख्यालय बुला कर वार्डवार स्थिती की जानकारी ली उपस्थित पार्षद प्रत्याशियों ने श्री अग्रवाल से वन टू वन अपनी बात रखी भारतीय जनता पार्टी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की स्टेप बाई स्टेप समीक्षा कर रही है।

कल मुख्यमंत्री श्री साय के प्रोग्राम के पहले जिला कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने जिला कोर ग्रुप की बैठक बुलाई और जिले के सभी निकायों का हाल जाना इस चुनाव को पार्टी बेहद संजीदगी से ले रही है।

जिले के नेताओं के बीच अच्छी तालमेल होने की वजह से पूरा चुनाव कैंपेनिंग व्यवस्थित ढंग से चल रही है आज का बैठक भी इसी परिप्रेक्ष्य में रखा गया था पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव संबंधी परेशानियों को साझा कर अपनी बात रखी श्री अग्रवाल ने कल हुए सी एम के सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत गुलशन ऋषि सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड 48में रजनी साहू के पक्ष में सहानुभूति लहर,भाजपा नेता और साहू समाज के जिला अध्यक्ष तिलक साहू की प्रतिष्ठा दांव पर

Sun Feb 9 , 2025
बिलासपुर। बिसाहू दास महंत वार्ड क्रमांक 48 में भाजपा नेता और साहू समाज के जिला अध्यक्ष डॉ तिलक साहू फंस गए हैं क्योंकि वहां काग्रेस प्रत्याशी रजनी साहू को महिला मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है। रजनी साहू के पक्ष में सहानुभूति लहर चल रही है । वैसे भी […]

You May Like

Breaking News