
किसानों को धान बिक्री करने तथा कोटा के ग्रामीणों को ऑनलाईन राशन वितरण मे हो रही समस्या पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण किया
यूनिवर्सिटी प्रबंधन एवं पुलिस की लापरवाही से नही मिल रहा है अर्सलान के हत्यारें को सजा -अटल श्रीवास्तव ने अर्सलान के मौत का मुददा शुन्यकाल पर उठाया
बिलासपुर। – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत विधानसभा में कोटा क्षेत्र के राशन हितग्राहियों को ऑनलाईन राशन वितरण नहीं होने के संबंध में आवाज उठाई अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा मे बताया कि कोटा विधानसभा क्षेत्र जनजाति बाहुल्य एवं वनांचल क्षेत्र है। विधानसभा के ग्राम नेवसा शिवतराई दवनपुर झिंगटपुर परसापानी तेंदूभाठा कुरदूर पुडू उमरिया दादर पटैता बहेरामुड़ा एवं अन्य ग्रामों के राशन दुकानो में नेटवर्क नहीं होने के कारण निवासियों को राशन लेने घंटो लाईन में खड़ा होना पड़ता है। सर्वर नहीं होना आम समस्या है ऑफलाईन राशन वितरण व्यवस्था नहीं होने के कारण हजारो गरीब आदिवासी राशन दुकान का चक्कर लगाते रहते है। संबंधित मंत्री जी को एवं शासन प्रशासन को मामला अवगत है फिर भी ध्यान नहीं दिया जाना आक्रोश का विषय है।
कोटा क्षेत्र के किसानों को धान बिक्री में हो रही समस्या के संबंध में ध्यानाकर्षण सूचना
विधायक अटल श्रीवास्तव ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से विधानसभा में अध्यक्ष को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कोटा विधानसभा के हजारों किसान वन अधिकार पट्टे से प्राप्त भूमि में खेती करते है धान की फसल उगाते है लेकिन किसानो के धान का पंजीयन अधिकारी नहीं कर रहे है पंजीयन नहीं होने के कारण समितियॉ धान की खरीदी नहीं कर रही है। हजारो आदिवासी किसानो की खून पसीने की मेहनत से पैदा किये गये लाखो क्वींटल धान बर्बाद हो रहा है। उसी तरह विधायक ने बताया कि गिरदावरी एग्रीस्टेट पोर्टल में हजारो किसानो के धान का रकबा काट दिया गया है। ऑनलाईन में फसल निरंक अथवा धान की जगह अन्य फसल का नाम दर्ज कर दिया गया है जो किसान प्रतिवर्ष धान बेचते आ रहे है उनका भी रकबा पूरी तरह से काट दिया गया या रकबा कम कर दिया गया है। किसान लगातार तहसीलदार एवं सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई निदान नहीं हो रहा है, टोकन नहीं दिया जा रहा है। 70 प्रतिशत ऑनलाईन और 30 प्रतिशत आफलाईन टोकन प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है। ऑनलाईन अथवा सर्वर की समस्या से ऑनलाईन टोकन प्राप्त करने में किसान असमर्थ हो रहे है। विधानसभा के ग्राम धूमा करगीखुर्द पीपरतराई नगचुई करगीकला मिट्ठूनवागांव आमागोहन केंदा बेलगहना दारसागर अमाली के किसानों से मात्र 14 से 17 क्वींटल तक धान की खरीदी की जा रही है जबकि मोदी गांरटी 21 क्वींटल की है। तौल में 2 से 3 किलो अतिरिक्त धान लिया जा रहा है हमाली चार्ज और बोरा चार्ज के रूप में भी 8रू प्रति क्वींटल नगद भुगतान करने हेतु किसानों को बाध्य किया जा रहा हैं जो अवैध है। विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से समस्या को उठाते हुए कहा यह किसानों की विकट समस्या अव्यवस्था और घोर भ्रष्टाचार है किसान परेशान एवं प्रताड़ित है।
शून्यकाल में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र असलान अंसारी की हत्या का मामला उठाया।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने शून्य काल में सदन में गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में 21 वर्षीय छात्र असलान अंसारी बीएसई थर्ड ईयर की हत्या का मामला उठाया और बताया 21 अक्टूबर को छात्रावास से छात्र गायब होता है 23 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्थित तालाब में छात्र का शव प्राप्त होता है 2 दिन से असलान छात्रावास से लापता था विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई 2 दिन बाद केम्पस में छात्र की लास मिलती है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्र की मौत को केवल हादसा बताती है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंदरूनी चोट का मामला आता है और पानी में डूबने से पूर्व मौत का मामला आता है। महोदय 27 दिन होने के बाद भी परिवार को अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी हत्या की एफआईआर दर्ज नहीं होती है और न ही किसी के उपर विधायक ने कहा इस घटना से स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन और केन्द्रीय विश्वविद्यालय कैसा काम कर रहा है। छात्र के परिजन दर-दर भटक रहे है छात्र के हत्या होने के बाद भी कोई कार्रवाही नही हुई है विधायक ने मांग की कि इस पर कार्रवाही होनी चाहिए।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Thu Dec 18 , 2025
बिलासपुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं व मोर्चा के अन्य पदाधिकारी व स्नेहजनों के द्वारा चन्द्र प्रकाश सूर्या का गाजे बाजे व फूल मालाओं के साथ जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। बाबा गुरूघासी दास जी की […]