
अंबिकापुर।(अशरफी लाल सोनी की रिपोर्ट)
ठगों ने विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर वन विभाग के एक इंजीनियर से 78 लाख रुपए की ठगी कर ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
ठगी की यह वारदात सुनियोजित लेकिन अजीबोगरीब तरीके से हुई, जिसमें ठग ने अपने आपको डॉक्टर बताकर पहले तो उक्त इंजीनियर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर गिफ्ट भेजने का दावा किया। इसके बाद प्रोसेसिंग और कस्टम ड्यूटी के नाम पर लगातार पैसे वसूलते रहे।यह मामला सूरजपुर जिले के लखनपुर थाना इलाके का है। पीड़ित रामाज्ञा सिंह 51 वर्ष मनेंद्रगढ़ के वन विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
बताया जाता है कि जून 2024 में इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती एक व्यक्ति से हुई, जो खुद को डॉ. मतिल्दा हैरिसन से और यूनाइटेड किंगडम का निवासी बताता था। इसके बाद दोनों के बीच सामान्य बातचीत शुरू हो गई और ठग ने रामाज्ञा सिंह को विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया।
ठग ने बताया कि वह अपने सर्विस के 6 साल पूरे कर चुका है और इसके खुशी में उसने गिफ्ट भेजा है। इस गिफ्ट में आईफोन-14, परफ्यूम, टी-शर्ट, विदेशी मुद्रा समेत कई सामान होने का दावा किया गया। रामाज्ञा सिंह से कहा गया कि वे गिफ्ट प्राप्त करने के लिए प्रोसेसिंग और लोकल ट्रांसपोर्टिंग फीस जमा करें।
कुछ दिन बाद, कथित कोरियर सर्विस के मैनेजर दीपक शर्मा ने फोन किया और गिफ्ट और विदेशी मुद्रा आने की जानकारी दी। उन्होंने डिलीवरी चार्ज के नाम पर कई बार में रामाज्ञा सिंह से 78 लाख 37 हजार 999 रुपए जमा करवा लिए। इस दौरान उन्होंने डिक्लियरिएशन सर्टिफिकेट, कंफर्म सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस चार्ज, कस्टम ड्यूटी, आर्म्स कंट्रोल यूनिट, जीएसटी और अन्य शुल्क के नाम पर पैसे वसूले। गिफ्ट के लालच में पैसे जमा करते रहे इंजीनियर-रामाज्ञा सिंह से गिफ्ट के नाम पर कुल 78 लाख रुपए से ज्यादा की रकम वसूली गई। शुरुआत में उन्होंने महंगे गिफ्ट के लालच में 28 हजार रुपए जमा किए, फिर कस्टम ड्यूटी के नाम पर 4 लाख 65 हजार रुपए, आर्म्स कंट्रोल यूनिट के लिए 6 लाख 75 हजार रुपए, जीएसटी के नाम पर 2 लाख 75 हजार रुपए और अन्य शुल्क के रूप में लाखों रुपए जमा कराए गए। ठगों ने रामाज्ञा सिंह को बताया कि गिफ्ट की कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपये है और इसके एवज में विभिन्न शुल्कों को चुकाना होगा।
ठगी का एहसास होने पर पुलिस में की शिकायत-जब 78 लाख रुपए से अधिक रकम देने के बाद भी गिफ्ट नहीं मिला, तो रामाज्ञा सिंह को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सरगुजा संभाग में ऑनलाइन ठगी का सबसे बड़ा मामला है, जिसमें अब तक की सबसे बड़ी रकम ठगी गई है। पुलिस ने मामले में धारा 66डी, 3(5), 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Jan 17 , 2025
बिलासपुर।रतनपुर कोटा के मध्य स्थित चांपी सेतु निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर शुभारंभ हुआ ,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव साथियों के साथ शामिल हुए ।उन्होंने, उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया चांपी सेतु निर्माण कार्य का पूजा कर हुआ शुभारंभ कोटा लोरमी रतनपुर मार्ग में स्थित चांपी सेतु […]