*रतनपुर कोटा के मध्य स्थित चांपी सेतु निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर शुभारंभ हुआ ,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव साथियों के साथ शामिल हुए , उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया*

बिलासपुर।रतनपुर कोटा के मध्य स्थित चांपी सेतु निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर शुभारंभ हुआ ,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव साथियों के साथ शामिल हुए ।उन्होंने, उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया

चांपी सेतु निर्माण कार्य का पूजा कर हुआ शुभारंभ कोटा लोरमी रतनपुर मार्ग में स्थित चांपी सेतु जो विगत 2 वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया था। विधायक के अथक प्रयासों से स्वीकृत सेतु निर्माण का पूजा अर्चना कर अटल श्रीवास्तव द्वारा शुभारंभ किया गया। सेतु निर्माण होने से कोटा लोरमी रतनपुर आवागमन करने वालों को सुविधा होगी। चांपी सेतु के निर्माण हेतु कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के मांग पर बजट में 351 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। बजट में स्वीकृति होने के पश्चात भी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त नहीं होने पर अटल श्रीवास्तव द्वारा रतनपुर में महा चक्का जाम करने की घोषणा करने पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। दिनांक 14.01.2025 को कार्य आदेश जारी हो गया कार्य पूर्णतः का समय 10 माह रखा गया है 13.12.2025 तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। विभाग के इंजीनियर , ठेकेदार एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव रतनपुर के वरिष्ठ कांग्रेसजन के उपस्थिति में आज विधिवत् पूजा कर कार्य प्रारंभ हुआ। विधायक ने वरिष्ठ नागरिक मिलन सिंग मरावी के हाथों पूजा सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लोरमी, कोटा को रतनपुर से जोड़ने हेतु यह प्रमुख मार्ग है , पुलिया छतिग्रस्त होने से महामाया के दर्शनार्थियों को एवं लोरमी कोटा से रतनपुर आने वालों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था, कोटा विधायक होने के नाते मैने इस मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरूण साव को अवगत कराया था इन्होने तत्काल निराकरण करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति कराई एवं टेण्डर कराकर काम प्रारंभ कराया। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने चांपी सेतु निर्माण के कार्य प्रारंभ होने पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी का आभार प्रकट किया है।

शुभारंभ कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल शीतल जायसवाल अभिषेक मिश्रा शिवा पांडे प्रबोध पांडे मिलन मरावी मदन कहरा रियाज अहमद दीपक दुबे पूर्णिमा वैष्णव शैल जायसवाल रमेश मरावी रवि रावत राजा रावत उपस्थित थे।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*हमर राज पार्टी ने  स्थानीय निकाय चुनाव के लिए की   पदाधिकारियों की घोषणा*

Fri Jan 17 , 2025
  बिलासपुर के लिए सुरेश दिवाकर जिला पंचायत प्रभारी, शिव नारायण चेचाम जिला अध्यक्ष और विल्सन साइमन नगर अध्यक्ष घोषित पार्टी पूरे बिलासपुर जिले में चुनाव लड़ने के लिए अच्छे प्रत्याशियों का चयन करेगी बिलासपुर 17 जनवरी हमर राज पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज कंवर समाज भवन उसलापुर में […]

You May Like

Breaking News