आरोपियो के कब्जे से 180 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमती 1278 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रू जुमला कीमती 26848 रू बरामद किया
बिलासपुर ।थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया था । सोमवार को सूचना मिली कि एक सफेद रंग के मोटर सायकल में दो व्यक्ति रतनपुर से प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए परिवहन करते हुए सकरी बायपास होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहे है मुखबीर सूचना पर भवानी ढाबा के पास बाईपास में 01.विनय साहू पिता शैलन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष साकिन गांधी नगर रतनपुर , 02.हर्ष टेकवानी पिता राजकुमार टेकवानी उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया नगर रतनपुर थाना रतनपुर को पकडा गया । आरोपी विनय साहू के कब्जे से 100 नग नाइट्रोजन टेबलेट कीमती 710 रू नगदी 350 रूपये एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनए 3935 कीमती 25000 रू एवं आरोपी हर्ष टेकवानी के कब्जे से 80 नग नाईट्रोजन टेबलेट कीमती 568 रू, नगदी 220 रूपये जुमला कीमती 26848 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, आर0 आशीष शर्मा, विनेन्द्र कौशिक, सुमंत कश्यप की भूमिका सराहनीय रही
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Mar 24 , 2025
आरोपियों के अन्य सार्थियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तारआरोपियों के द्वारा पीएसीएल कम्पनी बनाकर पुरे देश के लोगों से करीब 70,000 करोड़ का कराया गया है निवेश, दिल्ली व पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी ************************************ गिरफ्तार आरोपी -1. गुरमित सिंह पिता स्व. कुलवंत सिंह उम्र 60 […]