बिलासपुर।थाना सिविल लाइन अंतर्गत जरहाभाठा एवं मंगला क्षेत्र में 01 अगस्त की रात्रि से 02 अगस्त की सुबह तक असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान उन व्यक्तियों को लक्षित कर संचालित किया गया, जो पूर्व में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं एवं क्षेत्र में भय और अस्थिरता उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर रात्रिकालीन गश्त एवं दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान तीन व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर अवैध धारदार हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, छह अन्य व्यक्तियों को सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका के आधार पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अभिरक्षा में लिया गया।
*अवैध हथियार रखने के आरोप में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत इनकी हुई गिरफ्तारी:
1. अनिल बंजारे पिता परमेश्वर, उम्र 29 वर्ष, निवासी – मिनीबस्ती, जरहाभाठा
2. सूरज कोशले पिता नरेश कोशले, उम्र 22 वर्ष, निवासी – मझवापारा, जरहाभाठा
3. प्रफुल्ल डाहिरे पिता स्व. रहस लाल डाहिरे, उम्र 25 वर्ष, निवासी – मझवापारा, जरहाभाठा
उक्त आरोपियों के कब्जे से दो नग लोहे के धारदार चापड़ एवं एक नग लोहे का चाकू जप्त किया गया है।
*सार्वजनिक शांति बनाए रखने हेतु इन लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई:*
1. रामायण पटेल पिता रमेश पटेल, उम्र 28 वर्ष, निवासी – शांति चौक, मंगला
2. निलेश पटेल पिता स्वर्ण पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी – शांति चौक, मंगला
3. अभिषेक मनहर पिता सुरेश मनहर, उम्र 20 वर्ष, निवासी – राजीव गांधी चौक, मझवापारा
4. प्रहलाद गेंदले पिता देवकुमार गेंदले, उम्र 25 वर्ष, निवासी – संजय नगर, तालापारा
5. राहुल नुरूटी पिता रम्हउ राम, उम्र 25 वर्ष, मूल निवासी – लोहारा, कबीरधाम; हाल – देवरीखुर्द, सिरगिट्टी
6. यासिन अली पिता शाहिद अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी – तालापारा, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर
इन सभी व्यक्तियों को नियमानुसार प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत पुलिस अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
*बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं कानून के सशक्त प्रवर्तन हेतु सतत रूप से सक्रिय है। असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।*

