ग्राम खुरदुर में बुजुर्ग महिला के हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता,24 घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार ,जमीन विवाद पर छोटी बहन के बेटे ने की थी वृद्धा की हत्या

 

अपने नाना के जमीन पर बड़ी मां (मृतिका) द्वारा हिस्सा नहीं दिए जाने को लेकर था नाराज

बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत खुरदुर ग्राम में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला कोटा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है ।मृतका की छोटी बहन के बेटे ने ही जमीन बंटवारा को लेकर मृतका की हत्या की थी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि  18.जून को थाना कोटा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खुरदुर के होल्हे मैदान में बुजुर्ग महिला श्रीमती कुंवारियां बाई बघेल की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार कुल्हाड़ी से सिर एवं गला के पास वार कर हत्या कर दिया है , जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

घटना की सूचना मिलते ही, श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नूपुर उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा , थाना प्रभारी कोटा एवं थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक की टीम एवं डॉग स्कॉट के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल निरीक्षण उपरांत मर्ग पंचनामा कर, थाना कोटा में अपराध क्रमांक 593/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम किया गया है। विवेचना दौरान घटना के आसपास निवासरत ग्राम वासियों तथा मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि मृतिका लगभग 60 वर्षीय थी एवं अकेले निवास करती थी, उसके पति एवं कोई संतान नहीं थे। उसकी स्वयं की एवं पिता की लगभग चार एकड़ जमीन थी, जिसकी कृषि से प्राप्त आय से जीवन यापन करती थी। मृतिका पांच बहने थी, जिनमें जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था। उसके घर के पास ही उसकी बहन का बेटा सौखी नवरंग अपने परिवार के साथ रहता था। संदेह के आधार पर मृतका के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ प्रारंभ की गई, तथा घटना के संबंध में साक्षी एकत्रित किए गए। संदेही सौखी नवरंग को तलब कर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया जो अपनी बड़ी मां मृतिका श्रीमती कुंवारियां बाई बघेल पिता समेलाल उम्र 60 वर्ष के साथ जमीन बटवारा की बात पर विवाद होना पिछले दो-तीन साल से बातचीत बंद होना एवं इसी नाराजगी में मौका देखकर धारदार टांगिया से सिर एवं गले पर वार कर हत्या करना कबूल किया। आरोपी सौखी नवरंग पिता भगत राम नवरंग उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खुरदुर थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग , सहायक उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल , आरक्षक 1086 भोप साहू, आरक्षक 252 जलेश्वर साहू , आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू, आरक्षक 1507 अजय सोनी एवं अन्य स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज पूरी दुनिया योग फॉर वन अर्थ,वन हेल्थ, की थीम पर योग दिवस मनाएगीः स्वास्थ्य मंत्री

Fri Jun 20 , 2025
 मोदी जी की पहल एक वैश्विक आंदोलन बनीःश्यामबिहारी जायसवाल बिलासपुर ।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा है कि शनिवार 21 जून को पूरी दुनिया “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ“ की थीम के साथ 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है। गत दस वर्षों में भारत सरकार […]

You May Like

Breaking News