बिलासपुर। सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप, जो कि असम गोवा हाटी में इंदिरा गांधी एथलीट स्टेडियम में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित हो रही है जिस मैं बिलासपुर रग्बी फुटबॉल बिलासपुर के 5 महिलाओं का सेलेक्शन हुआ है। जिसमें अपूर्वा सिंह ठाकुर ,आभा निधि सिंह ,सुकृता यादव ,जागृति आर्मो शमिल है ।. रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के शुभम् माणिक ने सभी महिलाओं को शुभकामनाये दी। सभी बालिका रायपुर शाम चार बजे मुंबई हावड़ा मेल से कोलकाता जाएंगे। छत्तीसगढ़ सीनियर महिला टीम की मैनेजर के रूप में बिलासपुर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की, स्नेहा तिग्गा को मौका दिया गया है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun Apr 20 , 2025
बिलासपुर।भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी की 134 वी जन्म जयंती बड़े ही हर्षौल्लास बाजे गाजे के साथ आंबेडकर विचारधारा के महिला और पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया जिसम महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी सबसे पहले रैली का आयोजन किया गया और रैली को वॉलीबॉल ग्राउंड से […]