नेताओं को सीधे निष्कासन से कांग्रेस में मची खलबली,ग्रामीण और शहर अध्यक्ष पर भी फूटा आरोपों का बम

बिलासपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर जिला कमेटी के अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडे और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिना नोटिस जारी किये 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है । इस कार्रवाई से कांग्रेस में खलबली मच गई है ।इसकी तीखी प्रतिक्रिया भी हुई है और दोनों अध्यक्षों पर भी गंभीर आरोप लगाया गया है।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ने यह मानते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान मिलने वाली शिकायत पर कोई नोटिस नहीं दिया जाता सीधी कार्रवाई होती है जिसका अधिकार हमको प्राप्त है और यह फाइनल कार्रवाई है जिसपर कोई अनुशंसा विचार विमर्श कि आवश्यकता नहीं है ।

प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,पूर्व महिला शहर अध्यक्ष सीमा पांडे के साथ आधा दर्जन लोगों पार्टी से निष्कासित किया गया है। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ईशा कुरेशी, मनिहार निषाद, आईटी सेल राहुल सिंह आदि के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फूलो देवी नेताम द्वारा महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा पाण्डेय को दी गई नियुक्ति को जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा निष्कासन करना अप्रत्याशित है।. सीमा पांडेय ने तो कई फोटो भी साझा किया है। जिसमे वो महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक की धर्मपत्नी मीतू नायक के साथ जनसम्पर्क करते दिख रहीं है ।श्री नायक ने चुनाव होने के बाद सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते समय भी सीमा पाण्डेय उपस्थित रही है । उनका कहना है कि वो पुरे समय महापौर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में रही है जिसकी साक्षी प्रत्याशी के अलावा कई कांग्रेसी गवाह है. बिना नोटिस जारी किये सीधा निष्कासन कर दिया गया स्पष्टीकरण देने का मौका भी नहीं दिया गया। कई कांग्रेसियों का मानना है जिला अध्यक्षों ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई की मसलन जिन लोगों को निष्कासित किया गया है वे सभी प्रदेश पदाधिकारी है जिनकी अनुशंसा जिला अध्यक्ष द्वारा किया जा सकता है ।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा निष्कासित किए गए सीमा पांडेय ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिलासपुर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय द्वारा 6 साल के लिए मेरा निष्कासन किया गया है, इसकी सूचना मुझे किसी भी प्रकार से कॉंग्रेस कमेटी से नहीं दिया गया ।   मैं महिला कॉंग्रेस में बिलासपुर शहर पूर्व अध्यक्ष के पद पर 6 वर्षों तक रही,विपक्ष में रहने के दौरान अनेक सफल आंदोलन किए वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम की टीम में प्रदेश महासचिव के पद पर हूँ,,निगम चुनाव में मैंने महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के लिए महिला टीम बना कर शहर के विभिन्न वार्डों में कार्य किया है जिसकी जानकारी महापौर प्रत्याशी से भी ली जा सकती है,उन्होंने 12 तारीख को सोशल मीडिया में आभार व्यक्त भी किया है ,मेरे निष्कासन की खबर मुझे न्यूज के माध्यम से पता चला जिसकी जानकारी मैंने अपनी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम को दे दिया है,,,मुझे बिना खबर दिए,,ना ही मेरा पक्ष जाने ,मेरा निष्कासन करने का अधिकार विजय पांडेय को नहीं बनता .विजय पांडेय के निष्कासन की प्रक्रिया से मेरी राजनीतिक हत्या की मंशा जाहिर होती है, मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गयी है, जिस तरीके से अपनी राजनीति चमकाने के लिए टिकट वितरण किया गया, शायद उसके अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलने की आशंका से व्यथित होकर आनन ,फानन मे निष्कासन कर अपनी कमियों का ठिकरा मेरे सर फोड़ना चाहते हैं , जिसके लिए सक्षम कोर्ट में मैं विजय पांडेय के विरुद्ध मानहानि का दावा करुँगी,,,ऐसे लोगों के कारण ही आज निष्ठावान लोगों की कांग्रेस पार्टी में कमी होती जा रहीं है,,,,

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगरीय निकायों के चुनाव में भाजपा की मिली बंपर जीत पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा यह भाजपा की नीति देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता का भाजपा पर विश्वास की जीत है ,यह मोदी की गारंटी और अटल विश्वास पर भरोसे की जीत है

Sat Feb 15 , 2025
बिलासपुर । नगरीय निकायों के चुनाव के परिणाम में पूरे प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत हुई है । सभी 10 नगर निगमों में भाजपा का कब्जा हो गया है । बिलासपुर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी 67 हजार से ज्यादा वोटो से चुनाव जीत गई हैं पार्षद […]

You May Like

Breaking News