
बिलासपुर । नगरीय निकायों के चुनाव के परिणाम में पूरे प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत हुई है । सभी 10 नगर निगमों में भाजपा का कब्जा हो गया है । बिलासपुर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी 67 हजार से ज्यादा वोटो से चुनाव जीत गई हैं पार्षद भी भाजपा के 48 प्रत्याशी जीते है । भाजपा की इस जीत पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा यह जीत मोदी की गारंटी,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुशासन और एक साल का कार्यकाल ,अटल विश्वास घोषणा पत्र पर जनता का अटूट विश्वास का नतीजा है ।यह जीत देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद का परिणाम है । कांग्रेस सिर्फ बहानेबाजी करती है प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को घर बैठने के लिए विवश कर दिया है । जनता ने भाजपा पर जो विश्वास किया उससे भाजपा सरकार अब और बेहतर ढंग से जनता की सेवा करेगी । श्री साहू ने और क्या कहा इस वीडियो पर देखें और सुने:
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sat Feb 15 , 2025
बिलासपुर। “बन गया मन,जीत गया कमल” भाजपा के इस स्लोगन को बिलासपुर के मतदाताओं ने सच कर दिखाया । भाजपा ने बिलासपुर नगर निगम के मेयर चुनाव में न केवल रिकॉर्ड दर्ज की बल्कि सर्वाधिक 49 पार्षद निर्वाचित होकर सम्मानजनक बहुमत के साथ नगर निगम में कब्जा कर लिया । […]